चंडीगढ़ से उत्तराखंड आ रही रोडवेज में मचा हड़कंप, चलती बस से नदी में कूदा युवक
चंडीगढ़ से उत्तराखंड आ रही बस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने खिड़की के रास्ते नदी में छलांग लगा दी।
Feb 9 2020 3:35PM, Writer:aadisha
चंडीगढ़ से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस में अचानक अफरातफरी की स्थिति मच गई। बस चंडीगढ़ से उत्तराखंड के हल्द्वानी आ रही थी और यह पूरी घटना हल्द्वानी से पहले काशीपुर की बताई जा रही है। रोडवेज बस में सवार एक युवक ने खिड़की से ढेला नदी में छलांग लगा दी। हालांकि युवक नदी में तो नहीं गिरा लेकिन सड़क पर गिरकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही देर बाद युवक की तलाश कर ली। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज के काठगोदाम डिपो की बस चंडीगढ़ से हल्द्वानी के लिए सुबह 6:00 बजे रवाना हुई थी। बस में कुल मिलाकर 28 यात्री सवार थे। जैसे ही बस काशीपुर की सीमा पर पहुंची तो बस में बैठा एक युवक ढेला पुल पर खिड़की से कूद गया। तुरंत ही बस में बैठी सवारियों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया और चालक हीरा सिंह ने तुरंत ही बस रोक दी। सड़क पर पड़ा खून देखकर उन्होंने तुरंत ही 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की। युवक द्वारा छोड़े गए बैंक से उसकी पहचान। गणेश दत्त भट्ट के रूप में हुई है जो कि दन्या गांव जिला अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। युवक ने आखिर ऐसा क्यों किया? अभी तक इस बारे में कुछ भी पता नहीं है।
यह भी पढ़ें - देहरादून के हिस्ट्रीशीटर की खतौली में गोलियों से भूनकर हत्या, फॉर्च्यूनर कार में मिली लाश