image: Police good work in rudrapur uttarakhand

उत्तराखंड में पुलिस की ठोस पहल..भ्रूण हत्या करने वालों का नाम बताओ, 5000 ईनाम पाओ

उत्तराखंड में पुलिस की ये पहल भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए। रुद्रपुर से इस अच्छे काम की शुरुआत हो गई है।
Feb 9 2020 7:07PM, Writer:आदिशा

कोख में कत्ल...पेट में पल रही किसी जिंदगी को दुनिया में कदम रखने से पहले ही खत्म करने का घिनौना काम। देश भर में भ्रूण हत्या के खिलाफ कई आंदोलन चले लेकिन फिर भी इस दाग से हम खुद को दूर नहीं कर पाए। बात उत्तराखंड की ही करें, तो भ्रूण हत्या की खबरें यहां से भी सामने आती रही हैं। खासतौर पर रुद्रपुर की बात करें तो यहां बीते 4 फरवरी को पुराने सरकारी अस्पताल में 5 महीने का एक भ्रूण मिला था। ये सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ...इसके ठीक एक दिन बाद यानी 5 फरवरी को आवास विकास चौकी के रविंद्र नगर में भी 5 महीने का क्षत-विक्षत भ्रूण मिला था। शर्म का सिलसिला आगे बढ़ा और 6 फरवरी को एक पूर्ण विकसित भ्रूण कूड़े के ढेर में मिला था। अब पुलिस ने रुद्रपुर से ही एक शुरुआत की है। यहां पुलिस महकमा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है। इसके साथ ही पुलिस स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती महिलाओं का डेटा लेने की भी तैयारी में है। साथ ही अब ऐसे लोगों की जानकारी देने वाले लोगों को पुलिस सम्मानित करेगी और बकायदा पांच हजार रुपये का भी ईनाम भी देगी। पुलिस की इस पहल से उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो सकेगी जो बच्चे को गर्भ में ही मार देते हैं। कह सकते हैं कि अगर ये पहल कामयाब हुई तो पूरे उत्तराखंड में इसे लागू करके एक सुखद तस्वीर देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें - देहरादून के हिस्ट्रीशीटर की खतौली में गोलियों से भूनकर हत्या, फॉर्च्यूनर कार में मिली लाश


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home