image: Teachers are using mid-day-meal

रुद्रप्रयाग के स्कूल में बवाल..मिड डे मील के अंडे-केले चट कर गई शिक्षिका? देखिए वीडियो

जखोली ब्लॉक के एक स्कूल में शिक्षिका पर मिड-डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले अंडे और केले चट कर जाने का आरोप लगा है, ग्रामीणों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है...आप भी देखिए
Feb 13 2020 4:49PM, Writer:कोमल नेगी

बच्चों को सरकारी स्कूल से जोड़ने और उन्हें उचित पोषण देने के लिए मिड डे मील योजना चलाई जा रही है, लेकिन योजना में धांधली की खबरें जब-तब सामने आती ही रहती हैं। कहीं मिड-डे मील का राशन स्कूल की बजाय स्कूल कर्मियों के घर पहुंच जाता है तो कहीं बच्चों के लिए आने वाला पोषक आहार स्कूल टीचर चट कर रहे हैं। रुद्रप्रयाग में भी स्कूल शिक्षिका पर कुछ इसी तरह के आरोप लगे हैं। आरोप है कि जखोली ब्लॉक के एक स्कूल में टीचर मिड डे मील में बच्चों को दिए जाने वाले अंडे और केले खा गईं, जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो जखोली ब्लॉक के डांगी भरदार क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले का खुलासा कैसे हुआ ये भी बताते हैं। सरकारी स्कूलों के लिए मिड-डे मील का मेन्यू तय है। इसके अनुसार शनिवार के दिन बच्चों को भोजन में अंडे और केले दिए जाते हैं, लेकिन स्कूल में मेन्यू का पालन नहीं हो रहा था। इस बारे में बच्चों ने अपने परिजनों को बताया तो ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। ग्रामीण हंगामा करने लगे तो स्कूल की टीचर ने भोजनमाता पर लापरवाही का आरोप मढ़ दिया, सारा दोष अपने सिर आते देख भोजनमाता भी बिफर गई, और उसने भी शिक्षिका की पोल खोल दी। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - पहाड़ में एकता की मिसाल: ग्रामीणों ने मरीज के लिए बुलाया हेलीकॉप्टर..खुद जुटाए 2 लाख रुपये
भोजनमाता ने बताया कि बच्चों के लिए आए केले-अंडे शिक्षिका चट कर जाती है। मामले का खुलासा होने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल में हंगामा भी किया। पूरा माजरा क्या है, ये आप इस वीडियो को देखकर अच्छी तरह समझ सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय डांगी भरदार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। शिक्षा विभाग वीडियो की सच्चाई का पता लगाने में जुटा है, फिलहाल अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home