उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की डेट फाइनल, इस बार किए गए हैं खास इंतजाम
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए हर जिले में सचल दस्ता बनाया गया है। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे...
Feb 16 2020 12:08PM, Writer:Komal negi
बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिन बाकी है। छात्र परीक्षा की तैयारी मंी जुटे हैं, तो वहीं उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने भी परीक्षा में नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। रामनगर स्थित बोर्ड ऑफिस में परीक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें बोर्ड सभापति आरके कुंवर ने परीक्षा में नकल रोकने के निर्देश दिए। नकल रोकने के लिए हर जिले में सचल दस्ता बनाया गया है। अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। बैठक में 15 बिंदुओं पर चर्चा हुई। जिसमें प्रश्नपत्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र व्यवस्थापक और कस्टोडियन को देने का फैसला लिया गया। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा दो मार्च से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा संपन्न होने के बाद पहली अप्रैल से 15 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम होगा। इस साल हाईस्कूल परीक्षा में कुल 150389 बच्चे शामिल होंगे। जिनमें 146789 छात्र संस्थागत हैं, जबकि 3600 व्यक्तिगत छात्र हैं।
इंटरमीडिएट में संस्थागत 116150, व्यक्तिगत 5151 समेत कुल 121301 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 225 संवेदनशील और 27 अति संवेदनशील केंद्र हैं। इसके साथ ही 13 मुख्य संकलन और 23 उपसंकलन केंद्र बनाए गए हैं। कॉपियों की सुरक्षा के लिए परीक्षा केंद्र से लेकर संकलन केंद्र तक शिक्षा विभाग के कर्मचारी के साथ पुलिस के सिपाही या फिर होमगार्ड की तैनाती भी की जाएगी। ताकि कॉपियों का बंडल सकुशल संकलन केंद्र तक पहुंच सके। बता दें कि पिछले साल खटीमा में परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिकाएं लेकर जा रहे कर्मचारी से 38 छात्राओं की कॉपियां गायब हो गई थीं। इन 38 छात्रों की परीक्षा दोबारा कराई गई थी। इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसके लिए परीक्षा केंद्र से संकलन केंद्र तक कड़ी सुरक्षा रहेगी