उत्तराखंड: नहर में मिला नवजात शिशु का शव, नोंच-नोंच कर खा रहे थे कुत्ते
रामनगर में कलयुगी मां ने नवजात को नहर में फेंक दिया। नवजात के शव को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। उत्तराखंड में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं...
Feb 20 2020 5:16PM, Writer:komal
उत्तराखंड के नैनीताल में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। रामनगर की सिंचाई नहर में एक नवजात का शव पड़ा मिला। शव को कुत्ते नोंचकर खा रहे थे। ये देख वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को अपने कब्जे में ले लिया। शिशु की नाल भी नहीं कटी हुई थी। बताया जा रहा है कि नवजात को डिलीवरी के तुरंत बाद ही नहर में फेंका गया था। लोगों ने देखा कि शव को कुत्ते खा रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कहा कि इस तरह नवजातों का सड़कों पर मिलना गंभीर मामला है, इसकी जांच की जाएगी। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आपको बता दें कि देवभूमि में ममता को शर्मसार कर देने वाले मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चार दिन पहले रुद्रपुर के काशीपुर में गेहूं के खेत में एक नवजात मिला था। इस मामले में अब चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि नवजात को उसके पिता ने ही खेत में फेंका था। दरअसल बच्चे को जन्म देने के तुरंत बाद ही उसकी मां की मौत हो गई थी। पिता बच्चे को पालने के झंझट में नहीं पड़ना चाहता था। इसीलिए उसने बच्चे को खेत में फेंक दिया। 16 फरवरी को नवजात एक खेत में पड़ा मिला था। मरने वाली महिला मूलरूप से मुरादाबाद की रहने वाली थी और वह काशीपुर में किराए के मकान में पति के साथ रहती थी। नवजात को चाइल्ड केयर यूनिट में रखा गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: स्कूल बस और यात्रियों से भरी बस में जोरदार भिड़ंत, 12 लोग घायल