image: Harish rawat promise before Uttarakhand assembly election

‘उत्तराखंड में भी बिजली-पानी मुफ्त मिलेगा’, केजरीवाल की तरह हरदा ने किया वादा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हम बिजली-पानी मुफ्त देंगे। कार्यकर्ताओं में एकता रही तो कांग्रेस को चुनाव Uttarakhand assembly election में प्रचंड बहुमत मिलेगा...
Mar 3 2020 1:49PM, Writer:कोमल नेगी

साल 2022 में उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव Uttarakhand assembly election होने हैं। इस बार चुनाव में प्रदेश के राजनीतिक दलों के सामने एक बड़ी चुनौती होगी और ये चुनौती है आम आदमी पार्टी। दिल्ली चुनाव में मिली जीत से उत्साहित आप ने उत्तराखंड में सियासी जमीन तलाशना शुरू कर दिया है। जगह-जगह आप का सदस्यता अभियान जारी है। आप नेता पहले ही कह चुके हैं कि वो शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली-पानी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। वहीं अब कांग्रेस ने भी अपना दांव चल दिया है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राह पर चल पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में उनकी सरकार बनी तो वो बिजली-पानी मुफ्त देंगे। कांग्रेस की सरकार बनी तो जनता को 250 यूनिट तक घरेलू बिजली और पानी मुफ्त दिया जाएगा। काशीपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए हरीश रावत ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार की गलत नीतियों से उत्तराखंड नशे का हब बन गया है। सरकार देवभूमि को नशामुक्त करने की बजाय शराब पीने वालों को प्रोत्साहित कर रही है। शराब की कीमतें घटा दी हैं। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव जीतकर Uttarakhand assembly election कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों को घरेलू बिजली और पानी मुफ्त दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं में एकता रही तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिलेगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: त्रियुगीनारायण धाम में इंग्लैंड से आया प्रेमी जोड़ा, गढ़वाली रिवाजों से हुई शादी ..देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home