गैरसैंण पर फैसले के बाद भावुक हुए CM त्रिवेंद्र, शहीदों को याद कर भर आईं आंखें..देखिए वीडियो
20 सालों के बाद आखिरकार वो वक्त आ ही गया, जब गैरसैँण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया है। इस पर सीएम त्रिवेन्द्र ने भावुक होकर क्या कहा...ये वीडियो देखिए
Mar 4 2020 11:14PM, Writer:चमोली से मोहन गिरी की रिपोर्ट
अगर आप कहेंगे कि इस बार बजट में उत्तराखंड के लिए खास क्या था तो इसका जवाब भी आपके ही पास है। 20 साल में पहली बार ऐसा हुआ, जब गैरसैँ को उत्तराखंड की समर कैपिटल यानी ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया। भराणीसैंण में इस घोषणा के बाद सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत मीडिया से मुखातिब हुआ। गैरसैंण का मुद्दा हमेशा से पर्वतीय लोगों की जनभावनाओं से जुड़ा रहा है। ये बात भी सच है कि पिछले 20 सालों में गैरसैँण का मुद्दा राजनीति का शिकार होता रहा। अब त्रिवेंद्र सरकार ने जनभावनाओं को समझा और इस पर होने वाली राजनीति पर भी विराम लगाया है। जिस अवधारणा को लेकर आंदोलनकारियों ने राज्य गठन का सपना देखा था और 48 से ज्यादा आंदोलनकारियों ने शहादत दी थी, उनका सपना आज पूरा हुआ। ऐसे वक्त में जब सीएम त्रिवेन्द्र मीडिया से मुखातिब हुए तो शहीदों को याद कर उनकी आंखें भर आई। आप भी ये वीडियो देखिए
आखिर क्यों भर आई CM त्रिवेन्द्र की आंखें? ऐतिहासिक फैसले पर ये वीडियो जरूर देखिए