image: Coronavirus Uttarakhand:Coronavirus uttarakhand many schools on alert

Coronavirus: उत्तराखंड के कई स्कूलों में अलर्ट, दून स्कूल में एक्सचेंज प्रोग्राम पर रोक

कोरोना वायरस (Coronavirus uttarakhand) के खतरे को देखते हुई द दून स्कूल ने विदेशों में एक्सचेंज प्रोग्राम पर रोक लगा दी है, स्कूलों में छात्रों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे जा रहे हैं। एक-दूसरे से हाथ ना मिलाने और गले ना मिलने की सलाह दी जा रही है...
Mar 5 2020 1:20AM, Writer:कोमल नेगी

खतरनाक कोरोना वायरस भारत में दस्तक दे चुका है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 28 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनमें 12 भारतीय और 16 विदेशी नागरिक शामिल हैं। दिल्ली एनसीआर में कई जगह स्कूल बंद हैं, दफ्तरों में भी डर का माहौल है। कोरोना के खतरे को लेकर उत्तराखंड (Coronavirus uttarakhand) में भी अलर्ट जारी किया गया है। बात करें राजधानी की, तो यहां कई स्कूलों ने बोर्डिंग छात्रों को मास्क और सेनेटाइजर बांटे हैं। पैरेंट्स को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी जा रही है। चीन से भारत में दस्तक दे चुके कोरोना वायरस को लेकर देहरादून के स्कूल अलर्ट हो गए हैं। बोर्डिंग स्कूलों में छात्रों को मास्क पहनने के निर्देश दिए गए हैं। डे-स्कॉलर स्कूलों ने सभी पैरेंट्स को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है। देहरादून के प्रतिष्ठित द दून स्कूल ने छात्रों के दूसरे देशों में होने वाले एजुकेशन एक्सचेंज प्रोग्राम पर फिलहाल रोक लगा दी है। आगे भी पढ़िए

दून स्कूल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्पेशल क्लास भी हुई। जिसमें डॉक्टर्स ने छात्रों को कोरोना इंफेक्शन के लक्षण और बचाव के तरीके बताए। देहरादून के बोर्डिंग स्कूलों ने पिछले पांच दिन में बड़ी संख्या में मास्क के ऑर्डर दिए। दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी विशेष सेमिनार आयोजित हुआ। जिसमें छात्रों को कोरोना से बचने के तरीके बताए गए। स्कूल में सर्दी-जुकाम से पीड़ित बच्चों को मास्क दिए जा रहे हैं। द एशियन स्कूल प्रशासन ने भी छात्रों को सेनेटाइजर और मास्क उपलब्ध कराए। प्रदेश के कई स्कूलों ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कोरोना वायरस के खौफ के बीच उत्तराखंड (Coronavirus uttarakhand) में भी सरकारी सिस्टम इस चुनौती से निपटने की तैयारी में जुट गया है, अस्पतालों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home