image: sex racket exposed in Rishikesh

ऋषिकेश में जिस्म के धंधे का पर्दाफाश, वॉट्सएप से बुलाई जाती थी लड़कियां

ऋषिकेस में जिस्म के धंधे का पर्दाफाश (sex racket Rishikesh) हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 युवकों पकड़ा है। पढ़िए पूरी खबर
Mar 5 2020 2:02PM, Writer:कोमल नेगी

ऋषिकेश...योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी। मां गंगा की गोद में बसे इस शहर में देह का सौदा हो रहा था। सेक्स रैकेट चलाने वाले लोग युवतियों को बाहर से बुलाकर शहर में देह व्यापार (sex racket Rishikesh) करा रहे थे। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 4 युवकों पकड़ा है। उनके चंगुल से 2 लड़कियां छुड़ाई गईं, जिन्हें उनके परिजनों के सौंप दिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूली है। अब घटना विस्तार से जानते हैं। कुछ दिन पहले पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में युवतियों को बाहर से बुलवा कर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछा दिया। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की टीम चेकिंग अभियान में जुट गई। इसी दौरान पुलिस ने एक वाहन को रोका तो उसमें सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - दुखद: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर खाई में गिरी स्कूटी, भाई-बहन की दर्दनाक मौत
तलाशी लेने पर गाड़ी में 4 युवक और दो युवतियां (sex racket Rishikesh) बैठी दिखाई दीं। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में सतीश कुमार नाम के युवक ने सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूली। पुलिस सतीश के साथ-साथ 3 अन्य युवकों पकड़ कर थाने ले आई। आरोपी सतीश कुमार हरिद्वार का रहने वाला है। उसके साथ पकड़ा गया पवन शर्मा हरिपुरकलां, कपिल सारस्वत ऋषिकेश और दीपक कुमार नरेला दिल्ली का रहने वाला है। उनके साथ बरामद लड़कियों को पुलिस ने उनके परिजनों को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपी देह व्यापार के लिए हाइटेक तरीका इस्तेमाल करते थे। वो ग्राहको से ऑनलाइन डील करते थे। सौदा तय होने पर युवतियों को वॉट्सएप के जरिए शहर में बुलाया जाता था। गिरोह के सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। आरोपियों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home