उत्तराखंड सरकार को फिर अस्थिर करने की कोशिश
वो जिस मुद्दे पर एक साल पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदनाम करने की हिमाकत कर रहा था वो दोबारा ज़िंदा हो रहा है?
Mar 18 2020 12:16AM, Writer:मीत
देहरादून: उत्तराखंड में फिर से उथल पुथल लाने की कोशिश की जा रही है? इस बार उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1905 का सहारा लेकर मुख्यमंत्री को दोबारा बदनाम करने की कोशिश की है। उमेश कुमार ने हेल्पलाइन पर कॉल की और कॉल सेन्टर कर्मचारी को शिकायत दर्ज करने का निवेदन किया। लेकिन उमेश कुमार ने कोशिश की कि वो जिस मुद्दे पर एक साल पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत को बदनाम करने की हिमाकत कर रहा था वो दोबारा ज़िंदा हो। खास बात ये है कि ये कोशिश तब हो रही है जब त्रिवेंद्र सरकार को 3 साल पूरे हो रहे हैं। उमेश कुमार मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन पर फ़ोन कर रहे हैं और आरोपों को शिकायत के रूप में दर्ज करा रहे हैं। उमेश कुमार के मंसूबों को आम आदमी भी आसानी से समझ सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का स्टिंग आपरेशन भी उमेश कुनार ने किया था। कुल मिलाकर उत्तराखंड सरकार को सचेत रहने की ज़रूरत है क्योंकि उमेश कुमार और उनके पीछे लगी सियासी शक्ति सिर्फ अपना भला तलाश रही है और सम्पूर्ण उत्तराखंड की कीमत पर वो ये सब करना चाहती है।