image: dehradun to srinagar helicopter service will start from 22 march

खुशखबरी: अब देहरादून से श्रीनगर गढ़वाल के लिए हवाई सेवा, 30 मिनट में पूरा होगा सफर

श्रीनगर में 22 मार्च से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। श्रीनगर-देहरादून (dehradun to srinagar helicopter service) के बीच हवाई सेवाओं का संचालन होगा। जिससे पर्यटन को पंख लगेंगे, लोग जरूरत के समय हवाई सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे...
Mar 20 2020 1:39PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार की कवायद जारी है। शहरों के साथ-साथ पहाड़ के छोटे-छोटे कस्बे हेली सेवाओं से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में 22 मार्च से श्रीनगर में हेली सेवा शुरू होने जा रही है। श्रीनगर-देहरादून के बीच हवाई सेवाओं (dehradun to srinagar helicopter service) का संचालन होगा। जिससे पर्यटन को पंख लगेंगे, लोग जरूरत के समय हवाई सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। ये जानकारी बुधवार को श्रीनगर में हुए एक कार्यक्रम में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने दी। उन्होंने श्रीनगर में शुद्ध पेयजल योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डॉ. धन सिंह रावत ने कई बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि 22 मार्च से श्रीनगर क्षेत्र हवाई सेवा के जरिए देहरादून से जुड़ जाएगा। दून से श्रीनगर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन होगा। जिसका किराया प्रति सीट 2900 रुपये तय किया गया है। हवाई सेवा के लिए श्रीनगर में श्रीकोट से आगे कोटेश्वर में जीवीके हेलीपैड बनाया गया है। जहां से नियमित रूप से हवाई सेवा का संचालन किया जाएगा। आगे भी पढ़िए

खुशखबरी ये है कि देहरादून से श्रीनगर गढ़वाल (dehradun to srinagar helicopter service) के अब सिर्फ आधे घंटे का वक्त लगेगा। इस मौके पर राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पेयजल आपूर्ति शुरू होने से श्रीनगर और पौड़ी में पेयजल की किल्लत दूर होगी। लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने जल संस्थान पंप हाउस में फिल्टर टैंक का वॉल्व खोलकर पेयजल सप्लाई का शुभारंभ किया। इस पेयजल योजना पर 12 करोड़ 70 लाख 98 हजार की लागत आई है।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत मौजूद थे। उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस से बचाव संबंधी जानकारी दी। प्रोफेसर डॉ. चंद्रमोहन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, हां हमें कुछ सावधानियां जरूर बरतनी होंगी। कोरोना की रोकथाम के लिए बेस अस्पताल में हेल्प लाइन बनाई गई है। जहां लोग कोरोना से जुड़ी हर जानकारी हासिल कर सकते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के सिंचाई सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अतर सिंह असवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष संपत सिंह, दर्जाधारी मातबर सिंह रावत, श्रीनगर बीजेपी मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में सदियों बाद बनते हैं ऐसे गीत, इस गीत ने हर आंख नम कर दी..आप भी देखिए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home