image: Coronavirus Uttarakhand:Pauri garhwal news kui village

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री की विधानसभा का गांव बूंद बूंद के लिए तरस रहा है

पोखड़ा पट्टी किमगडीगाड का कुई गांव आज पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है इस क्षेत्र के विधायक उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हैं।
Mar 21 2020 10:45PM, Writer:इन्द्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल : विधानसभा चौबटियाखाल विकासखण्ड पोखड़ा पट्टी किमगडीगाड का कुई गांव आज पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा है इस क्षेत्र के विधायक उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज हैं। गांव के पूर्व ग्राम सभा प्रधान आशाराम सुंदरियाल व गांव के लोगो का कहना है कि कई बार वे शासन प्रशासन व विधायक को सूचित कर चुके हैं पर किसी के कान में जूं नही रेंगती। आपको अवगत करा दें कि कुई गांव के लोग 1 किलोमीटर दूर से पानी सिर पर ढोकर लाते हैं चाहे मौसम गर्मियों का हो या ठंडियो का। इस मामले में यूकेडी डेमोक्रेटिक के उपाध्यक्ष dps रावत ने कहा कि इस मामले में वे शासन प्रशासन को सूचित करेंगे। सवाल ये भी तो है कि क्या अब तक खुद पर्यटन मंत्री की नज़र इस गांव पर नहीं पड़ी ? देखना है कि आखिर कब तक इस गांव की तकदीर संवरती है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में बन रही है देश की सबसे मजबूत सड़क, जानिए इसकी 10 हाईटेक खूबियां.. देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home