उत्तराखंड: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर बरसे पुलिस के डंडे, देखिए 3 अलग अलग वीडियो
जैसा कि हमने कहा था कि उत्तराखंड पुलिस अब सख्त हो गई है। कुछ लोग हैं जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस को सख्त होना पड़ रहा है। देखिए 3 अलग अलग जगहों के वीडियो
Mar 25 2020 2:59PM, Writer:आदिशा
उत्तरांखंड पुलिस आपके लिए सड़क पर खड़ी है। आप घर के अंदर आराम से रह सकें, इसलिए पुलिस सड़क पर खड़ी है। लेकिन कुछ लोग हैं, जिन्हें न पुलिस से मतलब है, न कानून से और न ही कोरोना से। इन लोगों को लाख समझा लिया लेकिन फिर भी ये मानने को तैयार नहीं। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसे लोगों का क्या किया जाए? तो बात वहीं है न...लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले। इसलिए ऐसे लोगों को सुधरना जरूर है। तभी भारत कोरोना फ्री हो सकेगा। पुलिस को और ज्यादा सख्त होना पड़ेगा। अब हम आपको ऋषिकेश और टिहरी गढ़वाल से तीन अलग अलग वीडियो दिखा रहे हैं। इसे आप पुलिसिया ज्यादती न कहें, इसे आप पब्लिक का अड़ियलपना कह सकते हैं। आगे एक एक करके तीनों वीडियो देखते जाएं।
सबसे पहले टिहरी गढ़वाल का ये वीडियो देख लीजिए। सख्ती के बावजूद लोग सड़कों पर आए तो पुलिस को सख्त होना पड़ा
अब ऋषिकेश का नजारा देखिए। कुछ अड़ियल हैं कि मानने का नाम ही नहीं ले रहे। ऐसे में पुलिस को सख्त होना पड़ा।
ऋषिकेश का एक और वीडियो देख लीजिए। लॉकडाउन का मतलब पार्टी नहीं होता, ये लोग कब समझेंगे।