भेजा है ये पत्र
1
/
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ऐसे नेक काम के लिए आगे आई हो। उत्तरकाशी में साल 2012 की दैवीय आपदा और साल 2013 में आई केदारनाथ आपदा इस बात का उदाहरण भी हैं। उस वक्त भी लोगों की मदद के लिए ग्राफिक एरा के स्वयंसेवी आगे आए थे।
ऐसे नेक काम होने चाहिए
2
/
एक बार फिर से उत्तराखंड को कोरोना जसी महामारी से निजात दिलाने के लिए ग्राफिक एरा ने नेक काम किया है। राज्य समीक्षा की टीम ऐसे कर्मठ लोगों को सलाम करती है।