Uttarakhand: पूर्व चालक ने पुत्र-पुत्री संग स्कूल के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज को पीटा, MD की चबाईं उंगलियां
पूर्व चालक गुरदयाल अपने पुत्र और पुत्री के साथ स्कूल आया और उसने एमडी व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज के साथ गाली-गलौच कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
May 13 2025 7:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
स्कूल के पूर्व चालक ने अपने पुत्र व पुत्री के साथ स्कूल के अंदर घुसकर स्कूल के एमडी व ट्रांसपोर्ट इंचार्ज पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
School MD beaten by ex driver and family
कुंडा थाना क्षेत्र स्थित ब्राइट स्टार्ट इंटरनेशनल एकेडमी के ट्रांसपोर्ट इंचार्ज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 मई की शाम करीब 5.20 बजे स्कूल का पूर्व चालक गुरदयाल अपने पुत्र और पुत्री के साथ स्कूल आया तथा गाली-गलौच कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा होने पर मौके पर पहुंचे स्कूल के एमडी सुमित कांबोज ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो गुरदयाल की पुत्री ने सुमित कांबोज के बाएं हाथ की अंगुलियां चबा लीं। ट्रांसपोर्ट इंचार्ज और सुमित कांबोज ने बामुश्किल अपनी जान बचाई। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।