गुड न्यूज: उत्तराखंड के चैंपियन पहलवान ने कोरोना वायरस को हराया..देखिए वीडियो
कुछ वक्त पहले हमने आपको खबर दिखाई थी कि उत्तराखंड के पहलवान लाभांशु शर्मा कोरोना संदिग्ध हैं और दिल्ली में एडमिट हैं। लेकिन अपने मनोबल के दम पर उन्होंने कोरोना को मात दी है और आपके नाम ये संदेश भेजा है। देखिए वीडियो
Mar 26 2020 2:12PM, Writer:आदिशा
हिम्मत-ए-मर्दा तो मदद-ए-खुदा..उत्तराखंड के पहलवान लाभांशु शर्मा ने इस बात को साबित किया है। कुछ वक्त पहले ही लाभांशु शर्मा तो खांसी और सांस में परेशानी की दिक्कत आई थी, तो उन्होंने कोरोना वायरस के डर से दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये खबर सुनते ही उत्तराखंड खासतौर पर ऋषिकेश में हड़कंप मच गया था। दिल्ली के LNJP अस्पताल में लाभांशु एडमिट थे। उस दौरान राज्य समीक्षा ने लाभांशु शर्मा से बातचीत की थी। उस वक्त भी पूरे उत्तराखंड ने दुआएं की थी कि लाभांशु ठीक हो जाएं। लाभांशु से अभी थोड़ी देर पहले ही हमारी बातचीत हुई है और इस बातचीत में एक अच्छी खबर सामने आई है। पहलवान लाभांशु शर्मा अब एकदम ठीक हैं और उन्होंने वीडियो के जरिए उत्तराखंड के नाम एक संदेश दिया है। आगे आप भी देखिए लाभांशु का संदेश।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: विदेश से 4 लोग चुपचाप पहाड़ पहुंच गए, किसी को भनक तक नहीं लगी ?
हम बार बार आपसे ये ही कहना चाहते हैं कि सावधानी ही आपको कोरोना पर जीत दिला सकती है। लाभांशु ने भी ये ही किया और कोरोना पर जीत हासिल की। अब देखिए उत्तराखंड के नाम लाभांशु का संदेश