सेवा और सुरक्षा की ये सिर्फ तस्वीरें और वीडियो भर नहीं हैं। उत्तराखंड पुलिस Uttarakhand Police के देवदूत मिसाल बन रहे हैं। हम आपके लिए कुछ तस्वीरें और कुछ वीडियो लेकर आए हैं। उम्मीद है कि आप इन देवदूतों के नाम इन्हें शेयर करेंगे
Mar 26 2020 4:59PM, Writer:आदिशा
खाकी वर्दी पहनना इतना आसान नहीं होता। अगर कोई इस वक्त आपके लिए सड़कों पर है तो वो पुलिस के जवान हैं। उत्तराखंड पुलिस Uttarakhand Police ने वास्तव में इस बार मिसाल पेश कर दी है। हिम्मत की मिसाल, सेवा की मिसाल, सुरक्षा की मिसाल...एक ऐसी मिसाल जो सदियों तक याद रहेगी। कोरोना के वायरस को इस वक्त उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर कोई फैलने नहीं दे रहा, तो वो ये पुलिस के जवान हैं। आज ये जवान सेना के जवानों की तरह कोरोना जैसे खतरनाक दुश्मन से देश के अंदर लड़ रहे हैं। बार बार समझाने के बाद भी जब प कोई गलत हरकत करते होंगे तो चिढ़ इन्हें भी तो आती होगी। लेकिन नहीं..वो इसे जाहिर नहीं करते। वर्दी के भीतर भी एक इंसान ही है और वो इसी समाज का हिस्सा है...आप ये कैसे भूल सकते हैं। तो आइए कोरोना से लड़ रहे उत्तराखंड में पुलिस Uttarakhand police के देवदूतों के कुछ वीडियो और तस्वीरें आपको दिखाते हैं। अगर पसंद आएं तो हमारी अपील है कि शेयर जरूर करें। इन जवानों के लिए हम आपकी तरफ से आभार समझेंगे। आगे देखिए
तुम बेसहारा नहीं, हम हैं तुम्हारा सहारा
पिथौरागढ़ एसपी प्रियदर्शनी कुछ समझा रही हैं
बूढ़ी अम्मा की मददगार उत्तराखंड पुलिस Uttarakhand police
क्योंकि उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है
1
/
क्योंकि उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है
फिक्र न करें, उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है
2
/
फिक्र न करें, उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है
जब कोई मुश्किल पड़ जाए..तो हम देंगे आपका साथ
3
/
जब कोई मुश्किल पड़ जाए..तो हम देंगे आपका साथ
किसी को भूखा नहीं मरने देंगे
4
/
किसी को भूखा नहीं मरने देंगे
भूखे की मदद करती उत्तराखंड पुलिस
5
/
भूखे की मदद करती उत्तराखंड पुलिस
शाबाश उत्तराखंड पुलिस
6
/
शाबाश उत्तराखंड पुलिस
पुलिस हो तो ऐसी
7
/
पुलिस हो तो ऐसी
फिक्र मत कीजिए...उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है
8
/
फिक्र मत कीजिए...उत्तराखंड पुलिस आपके साथ है
भूख से कोई तड़पना नहीं चाहिए
9
/
भूख से कोई तड़पना नहीं चाहिए
कोई भूखा नहीं मरना चाहिए
10
/
कोई भूखा नहीं मरना चाहिए
देवदूत बने उत्तराखंड पुलिस के जवान
11
/
देवदूत बने उत्तराखंड पुलिस के जवान
उत्तराखंड पुलिस के जवान यानी देवदूत
12
/
उत्तराखंड पुलिस के जवान यानी देवदूत