उत्तराखंड: पड़ोसी बोला- लॉकडाउन में बाहर मत निकलो..इतनी सी बात पर गांव में खूनी संघर्ष
लॉकडाउन के दौरान एक शख्स घर के बाहर घूम रहा था, दूसरे ने उसे टोका तो बहस शुरू हो गई। बवाल बढ़ते-बढ़ते मारपीट और फिर पथराव तक जा पहुंचा, बाद में पुलिस बुलानी पड़ी...आगे पढ़िए पूरी खबर
Mar 27 2020 3:51PM, Writer:कोमल नेगी
सरकार और पुलिस बोल-बोल के थक गई कि लॉकडाउन का पालन करें, ये आपकी सुरक्षा के लिए है, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं। सोशल डिस्टेंस का कांसेप्ट अब भी लोगों की समझ से परे है। लॉकडाउन के दौरान भी जमकर बवाल हो रहे हैं। लोग भले ही घर से बाहर ना निकल पा रहे हों, लेकिन एक-दूसरे को पीटने, अपनी खुन्नस निकालने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। ऐसी ही एक घटना हरिद्वार में हुई। यहां एक गांव है जैनपुर झंझेडी। जहां लॉकडाउन के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। पथराव भी हुआ। बाद में पुलिस बुलानी पड़ी, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। दरअसल गांव में एक शख्स लॉकडाउन के दौरान घर के बाहर घूम रहा था। गांव में रहने वाले एक आदमी ने उसे घर जाने को कहा तो दोनों के बीच बहस होने लगी। बात पहले गाली-गलौच तक सीमित थी, बाद में मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। पथराव भी शुरू हो गया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गोद में 3 महीने का बच्चा लेकर दिल्ली से पैदल पहुंची महिला
इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पहले लोगों को समझाया। नहीं माने तो जमकर लाठियां फटकारी और भीड़ को वहां से खदेड़ दिया। पुलिस ने तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। जिन्हें पकड़कर मंगलौर कोतवाली भेज दिया गया। तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।