image: Coronavirus Uttarakhand:IAS Deepak rawat initiative for poor people

उत्तराखंड के IAS दीपक रावत का नेक काम, लॉकडाउन में बने गरीबों का सहारा..देखिए वीडियो

बेसहारा लोगों के लिए आईएएस दीपक रावत (IAS deepak rawat) किसी फरिश्ते से कम नहीं। इन दिनों वो मिशन समाजसेवा में जुटे हैं।...देखिए वीडियो
Mar 29 2020 6:18PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना लॉकडाउन के चलते गरीब-बेसहारा लोगों पर बड़ी बुरी बीत रही है। सिर पर छत पहले ही नहीं थी, अब कमाई का जरिया भी छूट गया। हरिद्वार में ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत (IAS deepak rawat) अच्छा काम कर रहे हैं। प्रशासन अपनी पॉवर का इस्तेमाल गरीब-बेसहारा लोगों के भले के लिए कैसे कर सकता है, ये पहाड़ के दूसरे अफसरों को आईएएस दीपक रावत से सीखना चाहिए। इन दिनों आईएएस दीपक रावत हरिद्वार में गरीब-बेसहारा लोगों की मदद के अभियान में जुटे हैं। इन लोगों तक खाना पहुंचाना हो या फिर उन्हें कोरोना को लेकर जागरूक करना, ये सारे काम आईएएस दीपक रावत खुद कर रहे हैं। उनका वीडियो भी आपको दिखाएंगे, पर सबसे पहले हरिद्वार के हालात के बारे में जान लेते हैं। लॉकडाउन की वजह से कुंभ मेले की तैयारियां ठप हैं। हर जगह सन्नाटा पसरा है। मजदूर तबके का रोजगार छिन गया। जिंदगी पहले ही कठिन थी, अब और मुश्किल हो गई है। ऐसे लोगों के लिए आईएएस दीपक रावत किसी फरिश्ते से कम नहीं। इन दिनों वो हरिद्वार में गरीबों की सेवा के अभियान में जुटे हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - DM मंगेश घिल्डियाल की बाहर से आए लोगों को चेतावनी, गांव का माहौल खराब मत करो..देखिए
जहां राशन की जरूरत है, वहां राशन पहुंचा रहे हैं। फुटपाथ पर रहने वाले लोगों तक भोजन पहुंचा रहे हैं। आईएएस दीपक रावत (IAS deepak rawat) ने गरीबों को खाना देने के साथ ही उन्हें कोरोना के बारे में जागरूक भी किया। उनसे कहा कि अगर सर्दी-जुकाम हो तो तुरंत जिला अस्पताल जाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। आईएएस दीपक रावत ने क्षेत्र में सैनेटाइजेशन भी कराया। केवल सरकार के भरोसे रहने की बजाय गरीबों को अपनी जेब से आर्थिक सहायता भी दी। हरिद्वार के लोग उन्हें फरिश्ता कहते हैं, उन्हें गरीबों की दुआएं भी खूब मिल रही हैं। चलिए अब आपको हरिद्वार से आया वीडियो दिखाते हैं। उम्मीद है भलाई की ऐसी तस्वीरें हमें पहाड़ के दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिलेंगी...अब देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home