देहरादून पर कोरोना के महासंकट का साया, अब तक 6 पॉजिटिव केस..3 बड़े होटल सील
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या 7 हो चुकी है, जिनमें से 6 केस अकेले देहरादून से सामने आए हैं। यहां प्रशासन ने तीन बड़े होटलों को सील कर दिया है, लोग भी डरे हुए हैं...
Mar 30 2020 12:37PM, Writer:कोमल नेगी
देहरादून...उत्तराखंड की राजधानी। एजुकेशन हब के रूप में मशहूर ये जगह उत्तराखंड की खास पहचान है। कुछ दिन पहले तक इस शहर की रौनक देखते ही बनती थी, पर अब सब थम सा गया है। सड़कों पर काट खाने वाला सन्नाटा पसरा है। कोरोना के डर से लोग घर में कैद हैं। हर कोई बस यही दुआ मांग रहा है कि कोरोना संकट जल्द टल जाए, ताकि वो अपनी सामान्य जिंदगी में लौट सके। लेकिन एक और वजह है जिसने दूनवासियों की बेचैनी बढ़ा रखी है, ये वजह है कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस। उत्तराखंड मे अब तक कोरोना के 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से अकेले 6 केस देहरादून से हैं। ताजा केस देहरादून के आर्मी हॉस्पिटल का है, जहां सेना के जवान में कोरोना की पुष्टि हुई है। अब आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि देहरादून में कौन कौन कोरोना से संक्रमित है। साथ ही ये भी जानिए कि कितने होटल सील किए गए हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - DM मंगेश घिल्डियाल की बाहर से आए लोगों को चेतावनी, गांव का माहौल खराब मत करो..देखिए
मार्च की शुरुआत में विदेश से लौटे एक ट्रेनी आईएफएस में कोरोना की पुष्टि हुई थी। बाद में दो और आईएफएस ट्रेनी कोरोना संक्रमित पाए गए। कुछ दिन बाद एक अमेरिकी नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई। अब दुबई से विकासनगर लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। इस तरह अकेले दून में कोरोना के पांच पॉजिटिव केस मिले हैं। एक संक्रमित ट्रेनी आईएफएस के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उसे घर भेज दिया गया है।
देहरादून के तीन बड़े होटलों को प्रशासन ने सील कर दिया है। जिनमें फोर स्क्वॉयर, सरोवर पोर्टिको और होटल रिजेंटा शामिल हैं।
चिंता इसलिए भी गहरा जाती है क्योंकि देहरादून के सिर पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। औखिर वो कैसे ? ये भी जान लीजिए..आगे भी पढ़िए ये रिपोर्ट
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के IAS दीपक रावत का नेक काम, लॉकडाउन में बने गरीबों का सहारा..देखिए वीडियो
इस वक्त राजधानी में 20 से ज्यादा से ज्यादा कोरोना संदिग्ध केस हैं। इसके अलावा दो पर्यटक ऐसे भी हैं, जो देहरादून के होटलों में कई दिन तक रुके थे। बाद में इनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। फरीदाबाद की रहने वाली एक महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। नोएडा में भी एक विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। ये दोनों ही देहरादून आए थे। कोरोना को हराने के लिए प्रशासन अपनी तरफ से हर सावधानी बरत रहा है, सख्ती भी की जा रही है, पर संकट टला नहीं है। प्रशासन के सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं। दून में जनसंख्या घनत्व ज्यादा है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग आसान नहीं है। कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करने में भी प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। लोग डरे हुए हैं, कई जगह तो लोग अपने वार्डों को सैनेटाइज करने की मांग भी कर रहे हैं। हर कोई इस संकट के जल्द टल जाने की दुआ मांग रहा है।