image: Coronavirus Uttarakhand:13 jamati arrested in rudrapur uttarakhand

उत्तराखंड में दबे पांव घुसने की फिराक में थे 13 जमाती, पुलिस ने किया गिरफ्तार.. देखिए वीडियो

उत्तराखंड में चोरी-छुपे दाखिल हुए 13 जमातियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ये लोग मुरादाबाद से होते हुए उत्तराखंड में दाखिल हुए थे। रुद्रपुर से हल्द्वानी जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए, देखिए वीडियो...
Apr 1 2020 4:30PM, Writer:कोमल नेगी

एक डराने वाली खबर उत्तराखंड के रुद्रपुर से आ रही है। जहां पुलिस ने रेलवे स्टेशन से 13 जमातियों को गिरफ्तार किया। ये लोग चोरी-छुपे रुद्रपुर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे। रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान जमातियों का झुंड पुलिस की नजर में आ गया। जिसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच चल रही है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि आखिर जमातियों के उत्तराखंड आने का मकसद क्या है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए जमातियों ने बताया कि वो जमात करके मुरादाबाद से आ रहे हैं। पटरी के रास्ते चलते-चलते वो रुद्रपुर तक पहुंच गए। बाद में हल्द्वानी जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही पकड़े गए। सभी जमातियों को पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है। उनसे पूछताछ भी की जा रही है। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 7 जिलों में फैले कोरोना वायरस के ‘मानव बम’? इनसे हर हाल में बचकर रहें
आपको बता दें कि निजामुद्दीन में आयोजित तब्लीगी जमात का जलसा देश में कोरोना के संक्रमण का बड़ा जरिया बन चुका है। इस जलसे में देश-विदेश के तीन हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे। अपने उत्तराखंड से भी सैकड़ों लोग जलसे में गए थे। कई वापस लौट आए तो वहीं कई के बारे में अब तक पता नहीं चल सका है। मसूरी में 5 जमाती और नैनीताल में 8 जमातियों को किसी तरह ट्रेस कर अस्पताल पहुंचाया गया। 26 जमाती अब भी दिल्ली में ही हैं, उन्हें वहीं क्वॉरेंटीन किया गया है। कुल मिलाकर हम लोग अब तक के सबसे खतरनाक दौर में जी रहे हैं। निजामुद्दीन में हुए तब्लीगी जमात के जलसे से लौटे कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जमात में शामिल लोग अब चोरी-छुपे उत्तराखंड में दाखिल हो रहे हैं, जो कि प्रदेश के लिए बड़ा खतरा है। इसलिए हमारी आपसे अपील है कि आंख-कान खुले रखें। संदिग्धों के बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दें। अगर कोई चोरी-छुपे आपके इलाके में दाखिल हुआ है तो पुलिस को जरूर बताएं। आपकी सतर्कता ही आपके गांव-प्रदेश को बचा सकती है।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home