image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand new rules regarding coronavirus

उत्तराखंड: अगर कोरोना वायरस को लेकर फेक न्यूज दी, तो होगी कड़ी कार्रवाई

सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के संबंध में गलत जानकारियां देने या फेक न्यूज देने पर आईटी एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Apr 1 2020 10:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कोरोना वायरस पर फेक न्यूज या गलत जानकारियां प्रसारित करने पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड सचिव दिलीप जावलकर द्वारा जारी आदेश में जिला अधिकारियो और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर फेक न्यूज पर रोक लगाने के लिए इनकी प्रभावी मानिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा गया है। सोशल मीडिया में कोरोना वायरस के संबंध में गलत जानकारियां देने या फेक न्यूज देने पर आईटी एक्ट व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। कोरोना वायरस के संबंध में ऐसी गलत सूचनाएं प्रसारित नहीं की जानी है। जिनसे आमजन में भय व्याप्त हो और लोकव्यवस्था बिगङे। उधर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म को कोरोना वायरस पर फेक न्यूज और गलत सूचनाओ को हटाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में प्रदेश में भी सोशल मीडिया पर इस तरह की गलत जानकारियां देने पर संबंधित जिला प्रशासन को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना पर बना गढ़वाली गीत हुआ वायरल, दीपक चमोली ने गजब कर दिया... देखिए वीडियो


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home