image: Coronavirus Uttarakhand:Uttarakhand coronavirus suspected People coming in trucks

सावधान उत्तराखंड...सब्जी के ट्रकों में भर-भरकर पहाड़ पहुंच रहे हैं जमाती!

उत्तराखंड (Uttarakhand coronavirus) के लिहाज से ये खबर काफी चिंताजनक हो सकती है। सवाल ये है कि आखिर ट्रक में छुपने की जरूरत क्यों ? ये लोग खुलकर सामने क्यों नहीं आ रहे ?
Apr 3 2020 1:17PM, Writer:वरिष्ठ पत्रकार मोहन भुलानी

चिंता की बात ये है कि कुछ लोग अब भी लॉकडाउन का उल्लंघन कर उत्तराखंड (Uttarakhand coronavirus) में प्रवेश कर रहे हैं। पौड़ी गढ़वाल पुलिस के अनुसार श्रीनगर की मस्जिद वाली गली में रहने वाली एक महिला ने बताया कि उनके मकान में किराए पर रहने वाला एक किराएदार अपने चार साथियों के साथ नजीबाबाद और अन्य जगहों से जमात करके आया है। पुलिस ने इस किराएदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो और उसके चार साथी फरवरी में टिहरी गए थे, जहां वो 21 दिन रहे और फिर वहां से सहारनपुर नजीबाबाद गए। वहां की जामा मस्जिद में 16 दिन रहे। 25 मार्च को लॉकडाउन होने के बाद ये लोग नजीबाबाद से सब्जी के ट्रकों में बैठकर चोरी-छिपे श्रीनगर पहुंच गए। इन लोगों ने न तो जमात में शामिल होने की जानकारी किसी को दी और न ही अपना कोई मेडिकल परीक्षण कराया। पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों और इन्हें छुपाकर लाने वाले तीन ट्रक ड्राइवरों पर थाना श्रीनगर में केस दर्ज कर लिया है। पांचों जमातियों को पुलिस ने क्‍वारंटाइन कर दिया है। लेकिन ट्रक ड्राइवर अभी फरार हैं। अब आगे पढ़िए पौड़ी गढ़वाल से ऐसा ही एक और मामला

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: एक ही गांव में इतने सारे जमाती मिलने से हड़कंप, पूरा का पूरा गांव सील
अब खबर पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से..यहां से भी एक ऐसी ही खबर सामने आई है। खबर है कि सतपुली पुलिस ने सतपुली चेक पोस्ट पर एक सब्जी के ट्रक को रोका। गौर से देखा तो पता चला कि ट्रक में छुपकर करीब 18 लोग जा रहे थे। ये लॉक डॉन का उल्लंघन तो है ही साथ ही खास बात ये है कि सबी लोग बिजनौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को भी सीज कर दिया गया है। मामले में पुलिस को जानकारी मिली है कि सभी लोग बिजनौर और सहारनपुर के रहने वाले हैं। खास बात ये है कि सभी लोग रुद्रप्रयाग जिले से होकर आए हैं। सवाल ये है कि आखिर सब्जी के ट्रक के पीछे छुपने का मतलब क्या है? पुलिस ने सभी पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को क्वॉरेंटाइन के लिए कोटद्वार के अस्पताल में भेजा है। अब चमोली जिले से भी ऐसी ही एक खबर पढ़ लीजिए...आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तब्लीगी जमात से लौटे 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, अब 8 जिलों में मंडराया खतरा
अब बात चमोली जिले की करते हैं। हालांकि यहां ट्रकों में भरकर जमाती आए या नहीं, ये अभी कन्फर्म नहीं है लेकिन खबर है कि ये सभी मजदूरी का काम करते हैं। चमोली की नारायणबगड़ पुलिस की ओर से परखाल तिराहा बैरियर पर चेकिग हो रही थी। इस दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए। ट्रक में 12 मजदूर पाए गए। खबर है कि ट्रक चालक स्थानीय बाजार में सब्जी और राशन लेकर आया था। ट्रक खाली करने के बाद ट्रक वापस रामनगर जा रहा था। खबर है कि ट्रक में 12 मजदूरों को छिपाकर ले जाया जा रहा था। ट्रक को पीछे से तिरपाल द्वारा ढका हुआ था। पुलिस को शक हुआ तो ट्रक के पीछे तिरपाल हटाकर देखा तो उसमें मजदूर बैठे हुए थे। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। इसलिए उत्तराखंड (Uttarakhand coronavirus) को सावधान रहने की जरूरत है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home