उत्तराखंड: लॉकडाउन में शराब बेच रहा था पूरा परिवार, मां-बेटा और बहू गिरफ्तार
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) ने लॉकडाउन के दौरान शराब बेचने वाली महिला और उसके बेटे-बहू को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी है...पढ़िए पूरी खबर
Apr 3 2020 6:53PM, Writer:कोमल नेगी
एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ नशे के सौदागरों की बल्ले बल्ले...फिलहाल उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं है। कुछ लोग हैं, जिन्हें लॉकडाउन की कोई परवाह नहीं बल्कि वो तो हर पी़ढ़ी को शराब के नशे में धुत देखना चाहते हैं। ताजा मामला उत्तराखंड का है। हरिद्वार में पुलिस (Uttarakhand police) ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मामला रुड़की का है। जहां लॉकडाउन के दौरान एक परिवार शराब बेच रहा था। महिला और उसके बेटे के साथ-साथ बहू भी इस धंधे में शामिल थी। पूरा परिवार लॉकडाउन के दौरान शराबियों तक नशे की खेप पहुंचा रहा था। भनक लगते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और शराब बेच रही महिला और उसके बेटे-बहू को गिरफ्तार कर लिया। मां-बेटे के साथ-साथ बहू पर भी शराब की बिक्री में साथ देने का आरोप है। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ की भावना चुफाल Tik Tok पर बनी 1 मिलियन लोगों की पसंद, देखिए ये वीडियो
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब के 237 पव्वे बरामद किए। जांच में पता चला कि महिला का एक और बेटा भी शराब के धंधे में शामिल है। चौथा आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट और लॉकडाउन का उल्लंघन करने संबंधी धाराओं में केस दर्ज किया है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। जहां गोल भट्टा में एक महिला परिवार के साथ शराब बेच रही थी। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने गोल भट्टा में छापा मारा। पुलिस के आते ही शराब खरीद रहे लोग वहां से फरार हो गए। दीपांकर नाम का आरोपी भी किसी तरह बच निकला। शराब के धंधे में शामिल ममता, उसके बेटे राहुल और बहू रिंकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से शराब के 237 पव्वे बरामद हुए। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की उर्वशी रौतेला ने लॉकडाउन में शेयर किए ऐसे वीडियो..लोगों ने सुनाई खरी-खरी
बताया जा रहा है कि रिंकी का पति दीपांकर फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कोरोना के चलते उत्तराखंड लॉकडाउन है, लेकिन नशे का कारोबार अब भी धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस (Uttarakhand police) की आंखों में धूल झोंककर शराब की खेप एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाई जा रही है। मंगलवार को गंगनहर क्षेत्र में अवैध शराब का जखीरा मिला था। इसी तरह भगवानपुर में भी एक महिला शराब बेचते पकड़ी गई थी। लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री के कई मामले सामने आ चुके हैं। हमारी अपील है कि लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन न करें। ये नियम आपकी ही सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं। आपकी एक भी गलती आपको भयानक संकट में डाल सकती है। इसलिए देश, काल और परिस्थितियों कोसमझने की कोशिश कीजिए।