अभी अभी: उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा..एक और जमाती कोविड-19 पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना वायरस (coronavirus Uttarakhand) पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ गया है। एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव निकला है।
Apr 8 2020 11:45AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव निकला। हरिद्वार जिले में सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक जमाती में कोरोना की पुष्टि हुई है। देर रात इसकी रिपोर्ट सामने आई है। अब मरीज को हरिद्वार स्थित मेला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये युवक मेरठ की जमात से लौटा था। इस मरीज को मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है। आगे गम आपको हर जिले का आंकड़ा दिखा रहे हैं। इससे पहले कल उत्तराखंड में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था। लेकिन देर रात रुड़की से फिर एक बुरी खबर सामने आ गई। सिविल अस्पताल के सीएमएस संजय कंसल ने बताया कि पीड़ित युवक ज्वालापुर का निवासी है. इसे 1 अप्रैल से कलियर में क्वॉरंटाइन किया गया था। आगे देखिए हर जिले का हाल
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 18
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 06
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी उत्तराखंड में कोरोना (coronavirus Uttarakhand) को लेकर लिस्ट जारी की गई है। देखिए