image: Uttarakhand lockdown trivendra cabinet meeting

उत्तराखंड में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, त्रिवेन्द्र कैबिनेट मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला

देहरादून में त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। पढ़िए पूरी खबर
Apr 8 2020 1:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

राज्य समीक्षा ने कल ही आपको बताया था कि उत्तराखंड में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है। अब त्रिवेन्द्र कैबिनेट मीटिंग से ये खबर आ रही है कि उत्तराखँड में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा। देहरादून में त्रिवेन्द्र कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है। इस मीटिंग में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं। त्रिवेन्द्र सरकार ने फैसला लिया है कि उत्तराखंड में लॉकडाउन बढ़ेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र भेजा जाएगा। इस खबर पर मुहर तब लगी जब कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तराखँड में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। हालांकि अब राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को ये रिपोर्ट भेजी जाएगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि आखिर लॉकडाउन कितने दिनों के लिए बढ़ाया जाए? अभी ये तय नहीं हुआ है कि उत्तराखंड में 14 अप्रैल से ही लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं। देखिए कैबिनेट की प्रेस कॉन्फ्रेंस-वीडियो साभार न्यूज 18



इसके अलावा खास बात ये है कि विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में 30 फीसदी कट किया जाएगा। इस अध्यादेश पर राज्यपाल की मुहर के बाद फैसला होगा। आपको बता दें कि पूरे उत्तराखंड की नज़र आज होने वाली मीटिंग पर थी। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए त्रिवेन्द्र सरकार की क्या रणनीति होगी, इस पर सभी की नजरें टिकी थीं। इस मीटिंग में कुछ बड़े फैसले लिए गए हैं, जिनके बारे में एक एक करके हम आपको बता रहे हैं। आगे सभी फैसलों पर नज़र डाल लीजिए।
सबसे बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में लॉकडाउन आगे बढ़ाया जा सकता है, ये कितने दिन बढ़ेगा, ये बाद में बताया जाएगा।
खास बात ये है कि विधायकों और मंत्रियों की सैलरी में 30 फीसदी कट किया जाएगा। इस अध्यादेश पर राज्यपाल की मुहर के बाद फैसला होगा।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि तबलीगी जमातियों की वजह से कोरोना के केस बढ़े हैं।
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज देहरादून में 400 आइसोलेनशन बेड, 12 आईसीयू की व्यवस्था की गई।
आर्मी हॉस्पिटल देहरादून में 200 बेड की व्यवस्था की गई।
आर्मी हॉस्पिटल रुड़की ने 100 बेड की बात हुई है।
पिथौरागढ़ और रानीखेत आर्मी हॉस्पिटल से 50-50 बेड की बात हुई है।
लैब टेक्नीशियन के पदों की भर्ती की नियमावली को मंजूरी दी गई
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा एन 93 मास्क हैं। देखिए वीडियो- वीडियो साभार न्यूज 18

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home