image: meeting of trivendra cabinet today two big decision

उत्तराखंड कैबिनेट ने लिए दो बड़े फैसले..लॉकडाउन बढ़ेगा, विधायकों की सैलरी कटेगी

ये बात तो साबित हो गई है कि उत्तराखंड में जमातियों ने हालात बहुत बुरी तरह से बिगाड़ दिए हैं। कैबिनेट मीटिंग में दो फैसले लिए गए हैं
Apr 8 2020 2:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस वक्त उत्तराखंड के हालात ठीक नहीं हैं। इस वजह से त्रिवेन्द्र केबिनेट को दो बड़े फैसले लेने पड़े हैं। पहला फैसला है लॉकडाउन बढ़ाने का और दूसरा फैसला है विधायकों की सैलरी काटने का। एक एक करके दोनों फैसलों के बारे में जान लीजिए। राज्य समीक्षा ने आपको कल ही बताया था कि उत्तराखंड में भी लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। इस खबर पर मुहर तब लगी जब कैबिनेट ने फैसला लिया कि उत्तराखँड में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा। हालांकि अब राज्य सरकार की तरफ से केंद्र सरकार को ये रिपोर्ट भेजी जाएगी और उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि आखिर लॉकडाउन कितने दिनों के लिए बढ़ाया जाए? अभी ये तय नहीं हुआ है कि उत्तराखंड में 14 अप्रैल से ही लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं। अब बात दूसरे बड़े फैसले की कर लेते हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा, त्रिवेन्द्र कैबिनेट मीटिंग में लिया गया बड़ा फैसला
आपको बता होगा कि केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी में कटौती का अध्यादेश जारी कर दिया है। नए प्रावधान के अनुसार सांसदों का वेतन एक साल के लिए 30 फीसदी कम किया गया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी सभी विधायकों की विधायक निधि और सैलरी में कटौती की जाएगी। विधायकों की 30 फीसदी सैलरी में कटौती की जाएगी। जो पैसा बचेगा वो कोरोना के खिलाफ जंग और चिकित्सीय जरूरतों को पूरा करने पर खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री आवास पर हुई मंत्रिमंडल की अहम बैठक में ये फैसला लिया गया। इसके साथ ही उत्तराखंड में सैलरी कटौती की व्यवस्था लागू करने पर मुहर लग गई। पहले ही बीजेपी विधायक गणेश जोशी ने ऐसे संकेत दे दिए थे। इतना जरूर कहा जा सकता है कि उत्तराखंड सरकार का ये फैसला स्वागत योग्य कदम है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home