image: Coronavirus uttarakhand second stage

उत्तराखंड में दूसरी स्टेज में पहुंचा कोरोना वायरस, कड़े से कड़ा कदम उठाने की जरूरत

जिस बात का डर था...वो ही हो रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस दूसरे फेज़ में पहुंच चुका है। पढ़िए पूरी खबर
Apr 9 2020 11:44AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

कुल मिलाकर 35 मामले और इसके साथ ही उत्तराखंड पर सबसे बड़ा खतरा मंडरा रहा है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस की दूसरी स्टेज में कदम रख लिया है। देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर नैनीताल जिलों में कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं कोरोना वायरस ने पौड़ी और अल्मोड़ा जैसे जिलों में भी कदम रख लिए हैं। जिस बात का डर था वही डर सामने आ रहा है। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कोरोनावायरस ने दूसरे फेज में कदम रख लिया है। इसलिए अब आपका सावधान रहना बहुत ज्यादा जरूरी है। घरों से बाहर किसी भी हाल में ना निकलें। सरकार द्वारा जो नियम बनाए गए हैं उन नियमों का पालन हर हाल में करें। एक जगह जमा बिल्कुल भी ना हों इस बात का ध्यान रखें। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, लोगों को नहीं मिल पाएगी ये छूट
याद रखिए कि हर एक नागरिक के हाथ में उत्तराखंड की सुरक्षा है। देहरादून हरिद्वार नैनीताल और उधम सिंह नगर के कई इलाके ऐसे हैं जो पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 35 हो गई है और डर इस बात का है कि अकेले देहरादून में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18 हो गई है। इसलिए हमारी भी अपील है कि कृपया करके घरों में रहे और नियमों का पालन करें। दुनिया भर में जिस तरीके से कोरोनावायरस फैल रहा है, उससे साफ है कि अभी यह थमने वाला नहीं है। अगर लोगों ने इसी तरह से मिलना जुलना जारी रखा तो इस बात में भी कोई शक नहीं कि को रोना कल एक भयानक रूप ले सकता है। याद रखिए आप की सुरक्षा सबसे पहले आपके हाथ है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही इलाके में 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव, 2.5 लाख लोग क्वारेंटाइन..सील हुआ इलाका
सरकार भी अपना काम कर रही है और लोगों की सुरक्षा के लिए नए नए कदम उठा रही है। ऐसे हालातों को देखकर तो लग रहा है कि उत्तराखंड में लॉक डाउन हर हाल में बढ़ना चाहिए। फिलहाल सरकार ने इस बात पर फैसला तो ले लिया है लेकिन अब देखना है कि केंद्र सरकार इसका क्या जवाब देती है। सरकार अपनी तरफ से हर कोशिश कर रही है लेकिन लोग हैं कि सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसलिए हमारी अपील है कि अब सावधान हो जाइए क्योंकि कोरोनावायरस ने उत्तराखंड में दूसरी स्टेज में कदम रख लिया है



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home