उत्तराखंड पुलिस का कर्तव्यनिष्ठ जवान, ड्यूटी के लिए 220 किलोमीटर दौड़ाई स्कूटी
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) ने भी अपने इस जवान की लगन और काम के प्रति समर्पण को सराहा और उनकी स्टोरी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। कोरोना के संकट काल में यही कहानियां लोगों का हौसला बनाए रखती हैं....
Apr 9 2020 5:17PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड में कोरोना वॉरियर्स अपने घर परिवार की चिंता छोड़ दूसरों की जान बचाने के मिशन में जुटे हैं। कल तक जिस पुलिस को लोग अपने घरों के आस-पास तक नहीं देखना चाहते थे, आज वही पुलिस (Uttarakhand police) लोगों की मददगार बन रही है। ड्यूटी पर पहुंचने के लिए पुलिसकर्मी सैकड़ों किलोमीटर का सफर स्कूटी से तय कर ड्यूटीस्थल तक पहुंच रहे हैं। काम के प्रति लगन और ईमानदारी की ऐसी ही एक मिसाल चंपावत में देखने को मिली। जहां पुलिस के जवान ने ड्यूटीस्थल तक पहुंचने के लिए 220 किलोमीटर का सफर स्कूटी से तय किया। उत्तराखंड पुलिस के इस जवान का नाम है देशराज। देशराज कुछ दिन पहले छुट्टी पर गए थे। उनका घर गूलरभोज में है, जबकि ड्यूटी चंपावत के लोहाघाट में। कोरोना संकट में पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी किस तरह हर काम छोड़कर अपना फर्ज निभा रहे हैं, ये तो आप जानते ही हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, लोगों को नहीं मिल पाएगी ये छूट
देशराज भी सेवा के इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे। इसलिए उन्होंने छुट्टी पूरी होने से पहले ही ड्यूटी पर लौटने का फैसला किया। गाड़ियों की आवाजाही बंद है, ऐसे में देशराज ने स्कूटी का हैंडल थामा और गूलरभोज से लोहाघाट के लिए निकल पड़े। उन्होंने 220 किलोमीटर का सफर स्कूटी से तय किया। देशराज चाहते तो गाड़ियां ना चलने का हवाला देकर अपनी छुट्टियां बढ़ा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा किया नहीं। अपनी जिम्मेदारी समझी और हर चुनौती को पार कर ड्यूटीस्थल तक पहुंच गए। उत्तराखंड पुलिस ने भी अपने इस जवान की लगन और काम के प्रति समर्पण को सराहा और उनकी स्टोरी अपने फेसबुक पेज पर शेयर की। कोरोना के संकट काल में कोरोना योद्धाओं की यही कहानियां हमें हर चुनौती से लड़ने का हौसला दे रहीं है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के SSP ने गाया शानदार गीत, कोरोना को हराना है..देखिए वीडियो
राज्य समीक्षा टीम कोरोना से लड़ रहे कोरोना फाइटर्स को सलाम करती है। आप भी ऐसी कहानियों को एक-दूसरे तक पहुंचाएं, कोरोना फाइटर्स का मनोबल बढ़ाएं। उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand police) ने भी अपने फेसबुक पेज पर जवान देशराज के बारे में जानकारी दी है। देखिए
“कर्तव्यनिष्ठ देशराज ने ड्यूटी के लिए 220 किमी दौड़ाई स्कूटी"
चम्पावत में तैनात Uttarakhand Police के जवान देशराज ने...
Posted by Uttarakhand Police on Thursday, April 9, 2020