देहरादून में कोरोना वायरस के दो हॉटस्पॉट, 7 किलोमीटर तक का इलाका बफ़र जोन घोषित
देहरादून प्रशासन ने यहां के कोरोना हॉटस्पॉट ट्रेस कर लिए हैं। इन जगहों को सील कर दिया गया है। यहां प्रशासन कंटेनमेंट प्लान पर काम कर रहा है, ताकि वायरस को इन्हीं क्षेत्रों तक सीमित किया जा सके...
Apr 9 2020 6:15PM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना के बढ़ते केसेज के बीच देहरादून कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। राज्य में अब तक कोरोना के 35 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 18 केस देहरादून जिले से हैं। प्रशासन ने यहां के हॉटस्पॉट ट्रेस कर लिए हैं। इन जगहों को सील कर दिया गया है। यहां प्रशासन कंटेनमेंट प्लान पर काम कर रहा है, ताकि वायरस को इन्हीं क्षेत्रों तक सीमित किया जा सके। कंटेनमेंट प्लान के तहत जिन इलाकों को सील किया गया है, उनमें भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट शामिल हैं। इन इलाकों के चारों और 7 किमी तक का एरिया बफर जोन घोषित है। पूरे इलाके में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों पर खास ध्यान दिया जा रहा है। आम लोगों को वायरस से बचाने के लिए सघन प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जगह-जगह सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। दोनों इलाकों को शहर से पूरी तरह अलग-थलग कर दिया गया है। बता दें कि भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रांट में जमात से लौटे लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 1 ही इलाके में 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव, 2.5 लाख लोग क्वारेंटाइन..सील हुआ इलाका
कोरोना की पुष्टि के बाद इन दोनों इलाकों को सील कर, यहां लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है। जांच के लिए अलग-अलग स्तर पर टीमें बनाई गई हैं। जिनमें ब्लॉक रिस्पांस टीम, आपदा प्रबंधन के स्तर पर बनी क्विक रेस्पांस टीम, आशा, एएनएम और आईडीएसपी की संक्रामक रोग निरोधी टीम शामिल हैं। इन दोनों इलाकों के 7 किलोमीटर की बाउंड्री में आने वाले क्षेत्र भी बफर जोन की श्रेणी में हैं। जहां सभी अस्पतालों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। बफर जोन क्षेत्र के अस्पतालों में अगर कोई भी कोरोना के लक्षणों वाला मरीज इलाज के लिए आता है तो अस्पताल को इसकी सूचना तुरंत आइडीएसपी यूनिट को देनी होगी। इसका मकसद ये है कि अगर वायरस कंटेनमेंट वाले इलाके से निकल भी जाए तो उसे बफर जोन में रोका जा सके। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 72 घंटे के लिए कम्प्लीट सील हुआ ये इलाका, घर से बाहर भी नहीं निकलेेंगे लोग
कंटेनमेंट प्लान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम इन दोनों क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों की जांच के काम में जुटी है, ताकि संक्रमण को दूसरे इलाकों में फैलने से रोका जा सके। शहीद भगत सिंह कॉलोनी और कारगी ग्रान्ट, दोनों ही कॉलोनियों की सीमा से लगे 7 किलोमीटर का इलाका अब प्रशासन की निगरानी में होगा। यहां कैमिस्ट शॉप संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। किसी भी व्यक्ति में जुकाम-खांसी या फिर किसी तरह के फ्लू के लक्षण मिलने पर तुरंत ही प्रशासन को जानकारी देनी होगी। इसके बाद ऐसे लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा। 7 किलोमीटर के दायरो में करीब पूरा शहर ही आएगा। प्रशासन ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि आने वाले वक्त में यहां और भी सख्ती की जा सकती है। कुल मिलाकर कहें तो कोरोना संक्रमण के चलते देहरादून हॉट स्पॉट की श्रेणी में आ गया है। यहां कम्युनिटी में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। लिहाजा, प्रशासन ने कई तरह के कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।क्षेत्रों की निगरानी बढ़ा दी गई है।