उत्तराखंड आपदा प्रभावित घोषित, लॉकडाउन को लेकर CM ने बताई बड़ी बातें..देखिए वीडियो
उत्तराखंड सरकार कोरोना वायरस को हराने के लिए हर संभव कोशिशों में जुटी है। इस बीच उत्तराखंड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुछ बड़ी बातें बताई हैं...देखिए उनका पूरा इंटरव्यू
Apr 10 2020 6:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या फिलहाल 35 है। बीते दो दिनों से राज्य में कोई कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आया है। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि पूरा उत्तराखँड फिलहाल आपदा प्रभावित घोषित है। जमातियों पर कड़ी नज़र रखी जा रही है। सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि सरकार जमातियों से अपील कर चुकी है कि बाहर आएं और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। सीएम त्रिवेन्द्र का कहना है कि अभी उत्तराखंड में जितने केस आए हैं, उसके हिसाब से हमारे पास पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं। कई अस्पतालों में बात चल रही है और व्यवस्थाएं सुदृड़ की जा रही हैं। साथी ह सीएम त्रिवेन्द्र ने बताया कि उत्तराखंड में मास्क, वेंटिलेटर सारी व्यवस्थाएँ मजबूत हैं। खुशी की बात ये है कि राज्य में किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं हुई है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - जीत रहा है उत्तराखंड...आज भी नहीं मिला कोरोना का कोई नया मामला, देखिए लेटेस्ट रिपोर्ट
सबसे जरूरी बात ये कि सीएम ने बताया है कि लॉतडाउन का समय बढ़ाया जाना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए गए इंटरव्यू में सीएम त्रिवेन्द्र ने कई बातें बताई हैं, आप भी देखिए पूरा इंटरव्यू