image: Uttarakhand 500 people connect with jamati

उत्तराखंड में 500 लोग जमातियों के संपर्क में आए,बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत

और इस वक्त उत्तराखंड से एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है। अकेले उत्तराखंड में 500 लोग जमातियों के संपर्क में आए है। पढ़िए पूरी खबर
Apr 11 2020 1:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देश में कोरोना वायरस को लेकर तमाम सावधानियां बरती जा रही थीं। लेकिन इस बीच एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को हिला कर रख दिया। दिल्ली के मरकज़ के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। देश भर के अलग अलग राज्यों से कोरोना से मौत की खबरें सामने आने लगी थीं। उत्तराखंड भी इससे अछूता नहीं रहा। हालांकि सरकार ने जमातियों को चेतावनी दे डाली कि खुद से ही बाहर आ जाएं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।उत्तराखंड में करीब 500 लोग ऐसे हैं, जो जमातियों के संपर्क में आए हैं। ये हम नहीं कह रहे बल्कि उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धम अग्रवाल ने ये बात बताई है। रिद्धम अग्रवाल ने सचिवालय में पत्रकारों से हुई बातचीत में ये सारी बातें बताई हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 30 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन, A और B कैटेगरी में बंटेंगे जिले..जानिए खास बातें
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिद्धम अग्रवाल ने बताया कि अब तक जो पड़ताल की गई, उसमें ये सामने आया है कि 500 लोग जमातियों के संपर्क में आए और उन्हें चिह्न्ति कर लिया गया है। जमातियों के संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। रिद्धम अग्रवाल का कहना है कि जमातियों के संपर्क में आने वाले लोगों की तादाद और भी ज्यादा बढ़ सकती है। साथ ही उनका कहना है कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 45 जमातियों के खिलाफ 18 अब तक मामले दर्ज हुए। इसके साथ ही सूचना न देने पर 7 जमातियों के खिलाप 307 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। 7 में से 5 जमातियो को क्वारंटाइन किया गया है। इनमें से दो जमाती फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल इतना जरूर है कि उत्तराखंड को अभी सावधान..बहुत ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home