उत्तराखंड: जमातियों की वजह से सील हुए इलाके में भड़के लोग, सड़क पर उतरकर किया विरोध
हल्द्वानी का बनभूलपुरा इलाका वही क्षेत्र है जहां कोरोना के 7 पॉजिटिव केस मिले हैं। सभी जमातियों से जुड़े हैं। यही नहीं मुरादाबाद में जिन 5 कोरोना पॉजिटिवों का इलाज चल रहा है, वो भी इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं...
Apr 12 2020 6:22PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड का नैनीताल जिला कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, लेकिन यहां के लोग कोरोना को लेकर अब भी गंभीर नहीं दिख रहे। रविवार दोपहर हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में लोगों ने क्वारेंटाइन किए जाने के विरोध में जमकर हंगामा किया। दरअसल यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की जांच के लिए आई हुई थी। बनभूलपुरा क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट है। यहां कोरोना संक्रमण के सात मामले सामने आ चुके हैं। सभी केस जमात से लौटे लोगों से जुड़े हैं। पूरा इलाका सील है। रविवार दोपहर तीन बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां लोगों के सैंपल लेने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की बात हुई, जिसके बाद लोग भड़क उठे। मोहल्ले के लोग टीम से वापस जाने को कहने लगे। सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और हंगामा करने लगे। गहमागहमी शुरू हुई तो मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात करनी पड़ी। आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड शर्मसार: दबंगों ने पुलिस के सारथी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, कहा-यहां दोबारा मत आना
बनभूलपुरा में अब भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को जांच के लिए समझाने में जुटी है। बता दें कि बनभूलपुरा में कोरोना के 7 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। मुरादाबाद में भर्ती 5 कोरोना संक्रमित मरीज भी इसी क्षेत्र के हैं। पूरे क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांटकर हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इलाके में दुकानें तक नहीं खुल रही। पीएसी की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। बिना इजाजत के क्षेत्र में कोई दाखिल नहीं हो सकता। प्रशासन-पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग ना तो जांच कराने के लिए तैयार हैं और ना ही क्वारेंटाइन होने के लिए। रविवार को भी इसी बात को लेकर बवाल हुआ। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन लोगों को समझाने की कोशिश में जुटा है।