देहरादून से बड़ी खबर..94 जमातियों को पकड़ा गया, तुरंत किया गया क्वारेंटाइन
देहरादून में फिलहाल कोरोना के केस तो सामने नहीं आ रहे लेकिन अभी भी देहरादून कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Apr 13 2020 9:38AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना..इसकी कड़ी तोड़ना बहुत जरूरी है। हर कोई जानता है कि ये आने वाले वक्त में कितना खतरनाक साबित हो सकता है। जरा सोचिए कि सिर्फ एक वायरस ने पूरी दुनिया को लॉकडाउन कर दिया है। हर जगह काम ठप है, कई मुल्कों की आर्थिक हालत बद से बदतर हो रही है। ऐसे में कुछ लोग हैं, जो इस गंभीर स्थिति को समझ रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस स्थिति को समझने का नाम नहीं ले रहे। दिल्ली के मरकज में जो भी हुआ, उसके बाद से देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में जबरदस्त इज़ाफा हुआ। उत्तराखंड तक इसका असर देखने को मिला। सवाल ये है कि आखिर ये लोग कब समझेंगे? देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में सघन अभियान चलाया गया और 94 जमातियों को अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा गया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना के हॉटस्पॉट में बवाल, सड़क पर उतरे हजारों लोग..भारी फोर्स तैनात.. देखिए वीडियो
जी हां देहरादून में रोजाना नए नए जमाती पकड़ में आ रहे हैं। सवाल ये भी तो है कि आखिर कितने ऐसे जमाती हैं, जो छुपे हुए हैं। देहरादून में रविवार को सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस सर्चिंग अभियान में कुल मिलाकर 94 जमाती पकड़े गए हैं। देहरादून में कोरोना के जिला निगरानी एवं नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश चौहान ने मीडिया को कुछ खास बातें बताई हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए सभी 94 जमातियों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में भेज दिया गया है। डॉक्टरों की टीम को हर हाल में चौंकन्ना रहने के लिए कह दिया गया है। हर वक्त इनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी। जरूरत पड़ने पर इनके सैंपल भी लिए जाएंगे। इसके अलावा इनके संपर्क में आने वाले लोगों की पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। अब जो लोग सामने आएंगे, उन्हें भी क्वारंटाइन में रखा जाएगा।