image: Now three more lab for corona testing in uttarakhand

उत्तराखंड.. अब इन 3 जगहों पर भी होगी कोरोना टेस्टिंग लैब, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अब प्रदेश में तीन और लैब में कोरोना की जांच कराई जा सकेगी। फिलहाल ये सुविधा सिर्फ एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में है। केंद्र ने तीन और लैब को कोरोना सैंपल जांच की मंजूरी दे दी है..आगे पढ़िए पूरी खबर
Apr 14 2020 3:57PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड कोरोना से लगातार लड़ाई लड़ रहा है। ये लड़ाई अब और आसान होने वाली है। क्योंकि अब प्रदेश में तीन और लैब में कोरोना की जांच कराई जा सकेगी। केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ज्यादा जांच सुविधाओं का मतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामलों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। जल्दी रिजल्ट आएंगे तो इलाज और एहतियात के इंतजाम भी तेजी से किए जाएंगे। केंद्र सरकार ने जिन तीन लैबों को कोरोना जांच की मंजूरी दी है। उनमें दून मेडिकल कॉलेज के अलावा प्राइवेट संस्थान अहूजा लैब और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम (आईआईपी) की लैब शामिल हैं। यहां कोरोना सैंपल की जांच के लिए केंद्र ने मंजूरी दे दी है। उत्तराखँड सरकार का फोकस इस बात पर है कि गढ़वाल में श्रीनगर को सेंटर प्वॉइंट बनाया जाए, जहां कोरोना की जांच हो सकेगी। इसके लिए सरकार लगातार तैयारी कर रही है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में 3 मई तक लॉकडाउन, 20 अप्रैल से 7 जिलों को मिल सकती है राहत
बता दें कि सूबे में अभी तक सिर्फ एम्स ऋषिकेश और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में ही कोरोना सैंपल की जांच की जा रही है। तीन और लैब में जांच होने लगेगी तो ज्यादा से ज्यादा सैंपल टेस्ट किए जा सकेंगे। तीन लैबों को जांच की मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने इसके लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। कोरोना के खिलाफ जंग में उत्तराखंड जरूर जीतेगा। पिछले 100 घंटों से उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया। ये राहत वाली बात है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की लैब में भी कोरोना की जांच शुरू कराने की कोशिशें की जा रही हैं। इसके लिए भी केंद्र को प्रस्ताव भेजा गया है।देखना है कि आगे क्या होता है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home