image: Mussoorie sdm action on rule breakers youth

उत्तराखंड: मसूरी SDM की धुआंधार कार्रवाई, नियम तोड़ने वालों से लगवाए पुशअप्स

एसडीएम वरुण चौधरी इन दिनों काफी सख्ती बरत रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मसूरी में सोशल डिस्टेन्सिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कुछ युवकों से सजा के तौर पर सौ पुश अप्स लगवाए। वीडियो भी देख लीजिए
Apr 15 2020 6:53PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

कोरोना... इस शब्द में खौफ छुपा हुआ है। पूरा भारत इस समय कोरोना की दहशत से घर के अंदर बंद है। उत्तराखंड भी इस जानलेवा वायरस से खुद को बचा न सका। कुछ दिनों से उत्तराखंड में थोड़ी राहत थी मगर कल ही राज्य में दो और कोरोना वायरस केसों की पुष्टि हुई है जिसके बाद आंकड़ा 37 पहुंच चुका है। राज्य में सरकार अपना काम कर रही है, लोग सहमे हुए हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है मगर फिर भी कुछ लोग ऐसे हैं जिन पर रत्ती भर भी असर होता नहीं दिखाई दे रहा है। अब ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन बेहद सख्ती बरत रहा है। ऐसी ही सख्ती मसूरी में देखने को मिली। मसूरी में कुछ बाइक चालकों और चार पहिया वाहनों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन खुले आम सड़कों पर किया जा रहा था। वो तो शुक्र है कि वहां मसूरी के एसडीएम वरुण चौधरी मौके पर पहुंचे। फिर क्या हुआ...आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इन 10 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फोर्स का सख्त पहरा, ड्रोन से रखी जा रही है पैनी नज़र
एसडीएम द्वारा उन लोगों को ऐसी सजा दी गई जो उनको जीवन भर याद रहेगी। एसडीएम वरुण चौधरी ने उन लोगों से सौ बार पुशअप्स लगवाए और सख्त चेतावनी दी कि अगर वह फिर से इस तरह सड़कों पर घूमते नजर आए तो उनके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। ईटीवी द्वारा तैयार किया गया ये वीडियो देखिए

SDM PENALISING LOCKDOWN VIOLATOR IN MUSSOORIE SDM PENALISING LOCKDOWN VIOLATOR IN MUSSOORIE

देखिये कैसे मसूरी में लॉकडाउन का उल्लघंन, एसडीएम ने लगवाईं उठक-बैठक


वरुण चौधरी लॉकडाउन के दौरान काफी सतर्क हो रखे हैं और मसूरी में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रहे हैं। लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के ऊपर वरुण चौधरी कड़ी से कड़ी कार्यवाही भी कर रहे हैं। उनके द्वारा एक दुकान को सील किया गया है और एक युवक को भी गिरफ्तार गया है। युवक को गिरफ्तारी के बाद पुलिस के हाथों सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड-UP बॉर्डर से सटे गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, 7 गांवों के लोग क्वारेंटाइन
एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों को और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करने वालों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन न करने वालों के लिए और लॉकडाउन का उल्लंघन न करने वालों से यह अपील है कि इस समय राज्य बहुत बड़े संकट में है। किसी को नहीं पता कि यह वायरस और कितनी ज़िन्दगियों को अपने लपेटे में लेगा। इसलिए आप लोग कृपया घर पर ही रहें और बाहर बिल्कुल न निकलें। आपके द्वारा अगर सोशल डिस्टनसिंग का पालन नहीं किया गया तो हो सकता है कि कोरोना वायरस के अगले शिकार आप खुद हों। इसलिए खुद की और अपने परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन का उल्लंघन बिल्कुल न करें, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें और सावधानी बरतें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home