उत्तराखंड: इस इलाके में कुछ वक्त पहले बवाल मचा था, अब फूलों से हुआ फोर्स का स्वागत
बनभूलपुरा में चंद लोगों की गलती का खामियाजा डेढ़ लाख की आबादी भुगत रही है। अब जब कोरोना वॉरियर्स इस इलाके में पहुंचे तो लोगों ने उनका फूल बरसाकर स्वागत किया...
Apr 15 2020 8:32PM, Writer:कोमल नेगी
पुलिस मार्च की ये तस्वीरें हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके की हैं। वही बनभूलपुरा इलाका जहां रविवार को हुए बवाल के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ा। ये जगह अब भी कफ्यू जोन घोषित है, लेकिन मंगलवार सुबह यहां अलग नजारा देखने को मिला। स्वास्थ्य विभाग की जिस टीम को यहां के लोगों ने हंगामा कर के खदेड़ दिया था, उसी टीम का मंगलवार को फूल बरसाकर और ताली बजाकर स्वागत किया गया। ये तस्वीरें सचमुच दिल को सुकून देती हैं। कोरोना की टेंशन के बीच अमन बने रहना चाहिए। हंगामे के चलते बनभूलपुरा के कर्फ्यू जोन घोषित होने के बाद मंगलवार को यहां पुलिस फोर्स ने गलियों में मार्च किया। फोर्स का नेतृत्व एसएसपी कर रहे थे। फोर्स में थाने-चौकी की पुलिस के अलावा पीएसी के जवान भी थे। इस दौरान मुनादी कर के लोगों को बताया गया कि ये इलाका कर्फ्यू जोन है। किसी हाल में घर से बाहर ना निकलें। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: इन 10 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में फोर्स का सख्त पहरा, ड्रोन से रखी जा रही है पैनी नज़र
बाद में जब यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का फूल बरसाकर और ताली बजाकर स्वागत किया। लोगों के चेहरे पर शर्मिंदगी भी साफ नजर आ रही थी। यहां कुछ लोगों की गलती का खामियाजा डेढ़ लाख की आबादी को भुगतना पड़ रहा है। मंगलवार को लोगों ने कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया। पुलिस अधिकारी भी लोगों से अपील कर रहे थे की कर्फ्यू के दौरान सहयोग करें, ताकि व्यवस्था बनाए रखने में सख्ती ना करनी पड़े। इस इलाके में लोगों तक राशन-दवाई से लेकर जरूरत का हर सामान पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। डीआईजी जगतराम जोशी ने भी लोगों से कर्फ्यू से ना डरने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या हो तो पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 112 पर कॉल करें। जरूरतमंदों तक हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी।