उत्तराखंड: एक ही इलाके में 200 बवालियों के खिलाफ केस दर्ज, कड़ी कार्रवाई करेगी पुलिस
हंगामा करने वाले 200 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और तस्वीरों के जरिए पुलिस (Uttarakhand Police) इनकी पहचान करेगी। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी...
Apr 16 2020 10:47AM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) बवालियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। जागरण के मुताबिक हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बवाल करने वाले 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया, अब पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल फोटो, वीडियो के जरिए इनकी पहचान करेगी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाएगी। जिस रफ्तार से उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जमाती प्रशासन को सहयोग नहीं कर रहे। उसे देखते हुए सख्ती करना बनता भी है। हल्द्वानी में बीते रविवार को पुलिस बनभूलपुरा में कुछ लोगों को क्वारेंटाइन करने गई थी। इसी बीच किसी ने अफवाह उड़ा दी कि पुलिस मौलाना को गिरफ्तार कर के ले जा रही है। अफवाह फैलते ही 700 से ज्यादा लोगों की भीड़ सड़कों पर जुट गई। जिसके बाद जमकर बवाल हुआ। कई घंटों तक चले बवाल के बाद पूरे इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद दो गांव सील..10 हजार लोग क्वारेंटाइन
बता दें कि बनभूलपुरा कोरोना के हॉटस्पॉट में से एक है। पूरे नैनीताल जिले में अब तक कोरोना के 8 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिनमें से 7 केस इसी बनभूलपुरा इलाके के हैं। यहां जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये इलाका 8 अप्रैल को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया था। रविवार को यहां हुए बवाल के बाद राज्य सरकार को इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को डीजी लॉ एंड ऑर्डर हल्द्वानी पहुंचे थे। जिसके बाद देर रात बवाल करने वाले 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इन लोगों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और संक्रमण एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। अब पुलिस (Uttarakhand Police) सोशल मीडिया पर वायरल फोटो-वीडियो और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से बवालियों को पकड़ेगी। उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।