उत्तराखंड के 6 जिलों का नाम केन्द्र सरकार की लिस्ट में शामिल किया गया है। बकायदा हम आपको ये लिस्ट भी दिखा रहे हैं। आगे देखिए
Apr 16 2020 4:15PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
केंद्र की मोदी सरकार ने देश भर में कोरोनावायरस संक्रमण के रेड जोन और हॉटस्पॉट जिलों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड के लिए बड़ी खबर ये है कि इस लिस्ट में उत्तराखंड के 6 जिलों का नाम शामिल किया गया है। दरअसल केंद्र सरकार ने देश भर के राज्यों के अलग-अलग जिलों के रेड जोन और हॉटस्पॉट के अलावा नॉन हॉटस्पॉट जिलों की लिस्ट निकाली है। इस पूरी लिस्ट में उत्तराखंड के 6 जिले शामिल हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून रेड जोन में शामिल है। इसके अलावा उधम सिंह नगर और नैनीताल कोरोनावायरस के हॉटस्पॉट दिखाए गए हैं। इस लिस्ट में हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल का भी नाम है लेकिन इन्हें नॉन हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टिंग केसेस में रखा गया है। देहरादून को रेड जोन में शामिल किया गया है। पुलिस पहले ही बता चुकी है कि देहरादून में 5 हॉट स्पॉट हैं। आगे देखिए लिस्ट
देहरादून रेड जोन में शामिल
1
/
इस लिस्ट में देहरादून को खासतौर पर रेड जोन में शामिल किया गया है।
नैनीताल, उधमसिंहनगर हॉट स्पॉट
2
/
नैनीताल, उधमसिंहनगर जिलों को हॉट स्पॉट की श्रेणी में रखा गया है।
नॉन हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट लिस्ट
3
/
हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी गढ़वाल को नॉन हॉटस्पॉट डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टिंग केसेस में रखा गया है।
खतरा अभी टला नहीं
4
/
उत्तराखंड में कोरोनावायरस का खतरा टला नहीं है। केंद्र सरकार की लिस्ट इस बात की तस्दीक भी करती है। इसलिए हमारी आप से अपील है कि घरों के भीतर रहें और उत्तराखंड को कोरोनावायरस से बचाएं। ध्यान रखिए कि हर एक नागरिक का यह फर्ज बनता है कि को रोना की इस जंग में घर में रहकर देश के लिए कुछ बेहतर काम करें।