image: Govt offices to remain closed in Uttarakhand till May 3

उत्तराखंड में 3 मई तक बंद रहेंगे सरकारी ऑफिस, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक बड़ी खबर दी है। उत्तराखँड में सरकारी ऑफिस 3 मई तक बंद रहेंगे।
Apr 19 2020 8:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड के तमाम सरकारी ऑफिस 3 मई तक बंद रहेंगे। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को यह जानकारी दी है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस के मामले अभी थमे नहीं है। खासतौर पर कोरोनावायरस के रेड जोन देहरादून में लगातार नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा हरिद्वार और नैनीताल को भी रेड जोन घोषित कर दिया गया है। ऐसे में उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह का कहना है कि उत्तराखंड के तमाम सरकारी ऑफिस 3 मई तक बंद रहेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड समय पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाया गया है। ऐसे में सरकार किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती। आगे देखिए एएनआई का ट्वीट

यह भी पढ़ें - कोरोना वायरस..उत्तराखंड में 3 रेड जोन, 3 ऑरेंज जोन और 7 ग्रीन जोन..जानिए सब कुछ
आपको बता दें कि इससे पहले माना जा रहा था कि 20 अप्रैल से कुछ सरकारी ऑफिस खुल सकते हैं लेकिन अब सरकार द्वारा साफ कर दिया गया है कि उत्तराखंड में 3 मई तक कोई भी सरकारी ऑफिस नहीं खुलेगा। देखिए एएनआई का ट्वीट



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home