कई जगह ऐसी आई जहां पर पुलिसकर्मियों ने सुनील उनियाल गामा को रोका और उन्हें लॉक डाउन की अहमियत बताई। देखिए तस्वीरें (फोटो साभार-अमर उजाला)
Apr 21 2020 8:32AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा आधी रात को स्कूटी लेकर आम आदमी की तरह देहरादून की सड़कों पर निकल पड़े। दरअसल सुनील उनियाल गामा लोग डाउन के दौरान पुलिस की व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। कई जगह ऐसी आई जहां पर पुलिसकर्मियों ने सुनील उनियाल गामा को रोका और उन्हें लॉक डाउन की अहमियत बताई। हालांकि इस दौरान गामा ने पुलिसकर्मियों को अपनी पहचान नहीं बताई। बताया जा रहा है कि सुनील उनियाल गामा 10:15 बजे किशन नगर चौक पहुंचे। इसके बाद बल्लूपुर चौक पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने उन्हें नहीं रोका। इसके बाद जब वह बल्लीवाला होते हुए निरंजनपुर मंडी आए तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और स्कूटी खड़ा करने के साथ ही कागज मांगे। हालांकि इस बीच कुछ पुलिसकर्मियों ने मेयर को पहचान लिया। आगे देखिए तस्वीरें
पुलिसकर्मियों ने रोकी स्कूटी
1
/
इसके बाद में रात 11:00 बजे के करीब घंटा घर पहुंचे और वहां भी पुलिसकर्मियों ने उनकी स्कूटी रोक ली। वहां पर भी पुलिसकर्मियों ने मेयर को पहचान लिया। (फोटो साभार-अमर उजाला)
पुलिस के काम की सराहना
2
/
जिसके बाद मेयर ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाते हुए हौसला अफजाई की। (फोटो साभार-अमर उजाला)
हेलमेट और मास्क पहना था
3
/
मेयर को कोई पुलिसकर्मी पहचान न सके इसके लिए उन्होंने हेलमेट और मास्क भी पहना था। (फोटो साभार-अमर उजाला)
रात 12 बजे पहुंचे घर
4
/
रात 12:00 बजे के करीब मेयर अपने घर पहुंचे उन्होंने बताया कि उन्हें रोकने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।(फोटो साभार-अमर उजाला)