देहरादून में 7 दिन के बच्चे की मौत, सील की गई भगत सिंह कॉलोनी से आई दुखद खबर
भगत सिंह कॉलोनी के 7 दिन के बच्चे की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। पढ़िए पूरी खबर
Apr 21 2020 10:16AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के देहरादून जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है और ये खबर है कि सील हो चुकी भगत सिंह कॉलोनी से। यह बात तो आप जानते ही होंगे कि देहरादून की भगत सिंह कॉलोनी कोरोनावायरस की वजह से सील की गई है। अब एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक भगत सिंह कॉलोनी के 7 दिन के बच्चे की दून अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। खबर में बताया गया है कि भगत सिंह कॉलोनी की एक गर्भवती महिला दून अस्पताल में 13 अप्रैल को भर्ती कराई गई थी। महिला कोरोना संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील कॉलोनी की रहने वाली थी और इस बात को ध्यान में रखकर उसका ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था। इस दौरान दून अस्पताल में ही उसने एक बच्चे को जन्म दिया था। फिलहाल सब कुछ ठीक था...आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ में लॉकडाउन के बीच बेखौफ गुलदार, गांव में एक शख्स पर किया जानलेवा हमला
चार दिन के बाद यानी 17 अप्रैल को महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। खबर के मुताबिक घर पहुंचने के बाद बच्चे को कुछ परेशानियां आने लगी। इसके बाद 19 अप्रैल को जब बच्चे की हालत बहुत ज्यादा बिगड़ी तो उसे अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया क्योंकि उसके फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया था। डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका। बताया गया है कि बच्चे की मौत की वजह सीवियर सेप्टिक शॉक है। यह स्थिति तब आती है जब इंसान के शरीर में इंफेक्शन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और उसके अंग काम कर देना बंद कर देते हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले में डॉक्टरों से जवाब तलब किया है। देखना है कि इस मामले में आगे क्या निकलकर आता है।