image: Hospitals to open in coronavirus green zone uttarakhand

तैयारी शुरू: उत्तराखंड के 9 जिलों में कल से राहत..पहले की तरह खुलेंगे अस्पताल

उत्तराखंड के 9 जिलों यानी ग्रीन जोन (coronavirus green zone uttarakhand) के अस्पताल अब पूर्व की भांति खुल जाएंगे। ये वो 9 जिले हैं, जहां अस्पतालों में अब तक कोविड-19 मरीज नहीं दिखे हैं
Apr 25 2020 5:58PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के 9 जिलों के लिए अच्छी खबर है। जी हां जो जिले अब ग्रीन जोन में हैं, वहां पूर्व की तरह ही अस्पताल खुलेंगे। यूं समझ लीजिए कि 3 मई के बाद की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। सीएम त्रिवेन्द्र का कहना है कि उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में अब तक एक भी कोविड-19 पेशेंट नहीं दिखा है, गर्मी बढ़ने के साथ ही डेंगू और बाकी बीमारियों का डर सताने लगता है। ऐसे में कल से ही उत्तराखंड के 9 पर्वतीय जिलों में अस्पताल खोले जाएंगे। अब आपका ये जानना जरूरी है कि आखिर वो 9 जिले कौन कौन से हैं। इन जिलों को 3 मई के बाद राहत मिलना तय माना जा रहा है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि 3 मई के बाद ग्रीन जोन (coronavirus green zone uttarakhand) जिलों को राहत मिलेगी। रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में कल से पूर्व की भांति अस्पताल खुलेंगे। आगे देखिए सीएम त्रिवेन्द्र ने क्या कहा

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड के 8 जिलों को राहत मिलना लगभग तय, 3 मई के बाद खुलेगा लॉकडाउन
इससे पहले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिश बता चुके हैं कि 3 मई के बाद से ग्रीन जोन इलाकों (coronavirus green zone uttarakhand) को खोलने की पूरी तैयारी है। फिलहाल सीएम त्रिवेन्द्र ने क्या कहा..आप भी देखिए

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home