उत्तराखंड के ग्रीन जोन जिलों के लिए बड़ा फैसला, ये 10 बड़ी बातें जरूर जान लीजिए
शनिवार शाम प्रदेश सरकार ने कोरोना मुक्त हो चुके जिलों में बड़ी राहत देने का ऐलान किया था, लेकिन एक दिन बाद ही फैसला वापस ले लिया गया। अब पढ़िए इस बारे में 10 बड़ी बातें...
Apr 27 2020 2:26PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
लॉकडाउन में राहत का इंतजार कर रहे 8 जिलों के लिए जरूरी खबर है। राज्य सरकार ने इन जिलों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक दुकानें खुली रखने का आदेश वापस ले लिया। शनिवार शाम प्रदेश सरकार ने कोरोना मुक्त हो चुके जिलों में बड़ी राहत देने का ऐलान किया था, लेकिन एक दिन बाद ही फैसला वापस ले लिया गया। ये कदम लोगों के हित में उठाया गया है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने शनिवार को कोरोना मुक्त 8 पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली में बड़ी छूट देने का ऐलान किया था। यहां दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन एक दिन बाद ही राज्य सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया। इस तरह फिलहाल ग्रीन जोन जिलों में भी राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। आगे पढ़िए 10 बड़ी बातें...
यह भी पढ़ें - कोरोनावायरस: उत्तराखंड के CM त्रिवेन्द्र ने पीएम मोदी को बताई 8 बड़ी बातें..आप भी जानिए
1- पूरे राज्य में दुकानें सुबह 7 बजे से 1 बजे तक ही खुली रह सकेंगी।
2- अब राज्य में हॉट स्पॉट इलाकों को छोड़कर सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक दुकानें खुलेंगी। यानि पहले वाली व्यवस्था ही लागू रहेगी।
3- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के अनुसार केंद्र सरकार की 24 अप्रैल की गाइडलाइन के अनुसार ग्रामीण इलाकों में गली-मुहल्लों में स्थित दुकानें ही खुलेंगी। बाजार नहीं खुलेंगे।
4- जरूरी सेवा से जुड़ी दुकानें खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में 90 फीसदी दुकानें खुल सकेंगी।
5- शहरी इलाकों में 20 से 30 प्रतिशत दुकानें खुल सकेंगी।
6- मॉल नहीं खुलेंगे।
7- एक जिले से दूसरे जिले में गाड़ियों की आवाजाही बंद रहेगी।
8- शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी। नाई की दुकानें भी बंद रहेंगी।
9 -मैदानी जिलों हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर में कोई छूट नहीं मिलेगी। यहां मौजूदा स्थिति बरकरार रहेगी।
10- कोरोना कंटेनमेंट जोन में सख्ती जारी रहेगी।