ऋषिकेश एम्स में 48 घंटे के भीतर दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, 20 बीघा कॉलोनी सील
उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। महिला कोरोना वायरस पॉजिटिव है।
Apr 28 2020 1:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है।ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में एक महिला में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हो गई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब कोरोनावायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52 हो गई है। बड़ा सवाल ये है कि ऋषिकेश एम्स में 48 घंटे के भीतर 2 कोरोनावायरस से पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो कि चिंता का विषय है। बताया जा रहा है कि ये महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती थी। कोरोना वायरस संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। चिंता की बात ये है कि ऋषिकेश एम्स में कोरोनावायरस के संक्रमण का ये दूसरा मामला है। आपको याद होगा कि इससे पहले एम्स ऋषिकेश के नर्सिंग अफसर में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद एम्स के यूरोलॉजी विभाग को सील कर दिया गया था। इसके बाद ऋषिकेश की 20 बीघा कॉलोनी भी सील कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें - Uttarakhand Corona update: ऋषिकेश एम्स में 1 और कोरोना पॉजिटिव केस, मचा हडकंप
उधर स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस मामले की पुष्टि की है और इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 52 पॉजिटिव केस सामने आ गए हैं। हमारी आप से अपील है कि कृपया संभल कर रहे हैं और घरों से बाहर ना निकलें। इस हालात में आप ही घरों के अंदर रहकर कोरोनावायरस जीत सकते हैं।
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 11
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 04
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00