अभी अभी- उत्तराखंड में एक और मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव
एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले में एक और कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला है। पढि़ए पूरी खबर
May 2 2020 2:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी खबर आई है। उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में एक और मरीज में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 59 हो गई है। एक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक जमातियों के संपर्क में आए एक व्यक्ति में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। खासतौर पर उधम सिंह नगर जिले की बात करें तो यहां बीते दिनों से लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। अकेले उधम सिंह नगर जिले की बात करें तो अब तक इस जिले में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल 8 मरीज पॉजिटिव मिले हैं। दूसरी तरफ बड़ी बात यह है कि उधम सिंह नगर जिले को कोरोनावायरस संक्रमण के ग्रीन जोन में रखा गया है। बड़ा सवाल यह है कि क्या सरकार उधम सिंह नगर जिले को लेकर जल्द ही कोई फैसला लेगी? आगे देखिए हर जिले के लेटेस्ट आंकड़े...
यह भी पढ़ें - देहरादून के लिए राहत भरी खबर, अगले हफ्ते से खुलने लगेंगी ये कॉलोनियां
(Coronavirus in uttarakhand)
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 32
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 7
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 10
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 08
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00