image: Coronavirus positive found in dehradun on 2 may

अभी अभी: देहरादून में मिला एक कोरोनावायरस मरीज, सील हुआ पूरा इलाका

खबर है कि देहरादून के चमन विहार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। पूरा का पूरा इलाका सील कर दिया गया है।
May 2 2020 5:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस वक्त की एक बड़ी खबर देहरादून से आ रही है। एएनआई की रिपोर्ट कहती है कि देहरादून में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। उधर सोशल मीडिया पर खबर है कि देहरादून के चमन विहार में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इसके बाद पूरी कॉलोनी सील कर दी गई है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं है और स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन का इंतजार है। चिंता की बात यह है कि देहरादून में अब तक कोरोनावायरस से पॉजिटिव 32 मरीज सामने आ चुके हैं। आपको बता दें कि इससे पहले देहरादून का कारगी ग्रांट और शहीद भगत सिंह कॉलोनी सील कर दिए गए थे। अब खबर है कि देहरादून का चमन विहार इलाका भी सील कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है, ये बात साबित करती है कि खतरा अभी टला नहीं है। हमारी आप से अपील है कि लॉक डाउन को बिल्कुल भी हल्के में ना लें। नियमों का पालन करें और अपने अपने घरों में रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 4 मई से रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में क्या होंगे नियम? जानिए सब कुछ


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home