अभी अभी: ऋषिकेश AIIMS में नर्स कोरोनावायरस पॉजिटिव, सील होगी काॅलोनी
खबर है कि ऋषिकेश एम्स में एक नर्स कोरोनावायरस पॉजिटिव मिली है। आवास विकास कॉलोनी सील करने की तैयारी चल रही है।
May 3 2020 12:18PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इस वक्त की बड़ी खबर ऋषिकेश से आ रही है। बताया जा रहा है कि ऋषिकेश एम्स में एक नर्स कोरोनावायरस पॉजिटिव है। एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक इस बात की पुष्टि हो गई है और अब आवास विकास कॉलोनी सील करने की तैयारी चल रही है। इसके बाद मानो हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आवास विकास कॉलोनी सील करने की तैयारी चल रही है। उत्तराखंड के लिए चिंता की बात यह है कि अकेले ऋषिकेश एम्स में कोरोनावायरस पॉजिटिव करीब 5 मामले सामने आ चुके हैं। ऋषिकेश के 20 बीघा इलाके के अलावा एक और कॉलोनी सील कर दी गई है। अब खबर है कि ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी भी सील करने की तैयारी चल रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 पहुंच चुकी है। इन 61 मरीजों में से 37 मरीज पूरे तरीके से ठीक हो चुके हैं लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इस बात की तस्दीक यह खबर कर रही है। हमारी आप से अपील है कि लॉक डाउन को बिल्कुल भी हल्के में ना लें। नियमों का पालन करें और अपने अपने घरों में रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड लौटेंगे 1 लाख 37 हजार लोग..सबसे ज्यादा लोग दिल्ली से..देखिए पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड को 10 हजार करोड़ का नुकसान, लॉकडाउन से टूटी अर्थव्यवस्था की कमर