image: Rain and hailstorm alert in Uttarakhand

उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट..5 जिलों में ओलावृष्टि और आंधी की चेतावनी

मंगलवार और बुधवार को तेज ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी चलने का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, पांच जिलों के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है...
May 5 2020 1:05PM, Writer:कोमल नेगी

उत्तराखंड में मौसम फिलहाल राहत देने के मूड में नहीं दिख रहा। आपको अगले 24 घंटे बेहद संभलकर रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगह ओले गिरने की संभावना है, तेज आंधी भी चलेगी। मंगलवार और बुधवार को तेज ओलावृष्टि, बिजली गिरने और आंधी चलने का अनुमान है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने के भी आसार हैं। पांच पहाड़ी जिलों के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इन जिलों में उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। यहां अगले दो दिन मौसम खराब बना रहेगा। इन जिलों में गरज और चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है। सात मई को राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। कुछ पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिरेंगे। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शराब पर लग सकता है कोरोना टैक्स..दामों में 60 फीसदी बढ़ोतरी की खबर
मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। तेज आंधी भी मुश्किलें बढ़ाएगी। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। प्रदेश के कई इलाकों में अब भी बारिश हो रही है। बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन मैदानी इलाकों में जलभराव की वजह से लोग परेशान हैं। मई की शुरुआत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम में ठंडक बनी हुई है। अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इसलि ए हमारी आपसे अपील है कि घरों में ही रहें और सावधान रहें। मौसम वैज्ञानिकों का ये भी कहना है कि इस बार मानसून वक्त पर ही आएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home