देहरादून में एक ही दिन में बिक गई इतनी शराब..ब्रांडेड दारू का कोटा खत्म हो गया
खबर देहरादून से है और आपको ये पढ़कर हैरानी भी होगी। एक ही दिन में इतनी शराब बिक गई कि लोग हैरान रह गए।
May 5 2020 2:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। देहरादून में कल क्या हुआ था, इसका नज़ारा तो आपने देखा ही होगा। लेकिन अब आपको जानकर हैरानी होगी कि देहरादून में एक ही दिन में इतनी शराब बिक गई कि ब्रांडेड दारू का कोटा ही खत्म हो गया। जी हां एक खबर के मुताबिक देहरादून में ब्रांडेड शराब का कोटा ज्यादातर ठेकों से खत्म हो चुका है। शराब बिक्री का आज देहरादून में दूसरा दिन है और ठेकों के बाहर अब कम भीड़ दिख रही है। खबर है कि ठेकों में अब लोअर ग्रेड के ब्रांड का ही स्टॉक ही बचा है। यहां आपको बता दें कि उत्तराखंड में 4 मई से सभी जिलों में शराब की बिक्री शुरू कर दी गई। पहले दिन शराब के ठेकों में सैकड़ों लोग उमड़ गए। अच्छी बात तो ये है कि शराब लेने वाले इत्मीनान से लाइन में लगे रहे। ठेकों में कहीं से कोई झगड़े की खबर सामने नहीं आई। भले ही दो दो किलोमीटर तक लंबी लाइनें लगी, लेकिन झगड़ा कहीं नहीं हुआ। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आए। देखने में आया कि हर ठेके पर पुलिस के जवान तैनात थे। अब खबर है कि पहले ही दिन देहरादून में अच्छे ब्रांड का स्टॉक खत्म हो चुका है। आज शाम 4 बजे तक नया स्टॉक दुकानों पर नहीं पहुंचा तो शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लग सकता है। ज्यादातर ठेकों पर अब निम्न स्तर के ब्रांड्स की शराब ही बची हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में शराब पर लग सकता है कोरोना टैक्स..दामों में 60 फीसदी बढ़ोतरी की खबर
खबर है कि उत्तराखंड सरकार शराब पर कोविड टैक्स लगा सकती है। दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी शराब पर कोरोना टैक्स लगा सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड में शराब के दामों में अब 50 से 60 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल दिल्ली सरकार ने भी इससे पहले शराब पर कोरोना टैक्स लगाया और कीमतों में 70 फ़ीसदी बढ़ोतरी कर दी। ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या दिल्ली सरकार की तर्ज पर देश की बाकी सरकारें भी ऐसा करेंगी? फिलहाल उत्तराखंड से यह खबर आ रही है शराब पर कोविड टैक्स शराब पर कोविड टैक्स लगाया जा सकता है और शराब के दामों में 60 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यूं समझ लीजिए की अब 1000 रुपये की शराब की बोतल आपको 1600 की पड़ सकती है।